ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में जमीन और मकान के रजिस्ट्रेशन में भारी गड़बड़ी, ऐसे लोगों को चिन्हिंत कर कार्रवाई का निर्देश ठंड का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने डॉक्टर साहब के घर को बनाया निशाना, बिहटा में बंद घर से 15 लाख की चोरी सुसाईड नोट लिखकर सहरसा से गायब लड़की मुंबई से बरामद, दहेज में कार नहीं मिलने पर लड़के वालों ने तोड़ दी थी शादी प्रसव के दौरान महिला की मौत, इलाज में डॉक्टर की लापरवाही का आरोप, रेफर के बाद भी नहीं मिली सरकारी एम्बुलेंस गोपालगंज में 20 लाख की शराब बरामद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई अपराध की योजना बनाने के दौरान हो गया मिसफायर, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, मौके से भागे दोनों साथी सड़क हादसे में महिला दारोगा और चौकीदार बुरी तरह घायल, स्कूटी से जमुई कोर्ट जाने के दौरान हादसा माननीय प्रशांत किशोर जी कंबल वाले, JDU नेता ने कसा तंज, कहा..जनता ने आपको पोलिटिकल रूप से हैंग कर दिया सिपाही बनने का सपना रह गया अधूरा, चौथे सप्ताह के फिजिकल टेस्ट में 17 फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार पटना में आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक, लालू ने 18 जनवरी को सबको होटल मोर्या में बुलाया

BPSC द्वारा चयनित 36947 प्रधान शिक्षकों को किया जाएगा जिला आवंटन, शिक्षा विभाग ने 3 जिलों का मांगा विकल्प

शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा चयनित 36947 प्रधान शिक्षकों को जिला आवंटन के लिए 3 जिलों का विकल्प मांगा गया है। इसे लेकर विभाग ने सभी DEO को पत्र लिखा है।

principal appointment
GOOGLE प्रधान शिक्षकोंं को जिला आवंटन

02-Jan-2025 07:45 PM

Reported By:

PATNA: खबर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा विज्ञापित प्रधान शिक्षक भर्ती (विज्ञापन संख्या-25/2024) से संबंधित है। इसमें प्रधान शिक्षक के रूप में अनुशंसित अभ्यर्थियों के जिला आवंटन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है। प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक पंकज कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर सफल अभ्यर्थियों को प्रधान शिक्षक के रूप में जिला आवंटन के लिए तीन जिलों का विकल्प मांगा है।


BPSC द्वारा प्रधान शिक्षक के पदों के लिए 36947 अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गई है। अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 09.12.2024 से 13.12.2024 तक उनके वर्तमान पदस्थापन के जिले में हो चुकी है। अब, विभाग द्वारा इन सफल अभ्यर्थियों को प्रधान शिक्षक के रूप में जिला आवंटन के लिए, प्रत्येक अभ्यर्थी से तीन जिलों का विकल्प (Option) मांगा जा रहा है।


अभ्यर्थियों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपने लॉगिन ID के माध्यम से तीन जिलों का विकल्प अवरोही क्रम (Descending Order) में भरना होगा। यानी, पहले उस जिले का विकल्प भरें जहाँ आप सबसे पहले जाना चाहते हैं, फिर दूसरे पसंदीदा जिले का, और अंत में तीसरे पसंदीदा जिले का ऑप्शन भरने को कहा गया है। जिला का आवंटन अभ्यर्थियों द्वारा दी गई अधिमानता (Preference) और उनकी मेधा (Merit) के आधार पर किया जाएगा।


यदि अभ्यर्थी की मेधा के अनुसार तीनों विकल्पों में से कोई जिला उपलब्ध नहीं होता है, तो उन्हें प्रशासनिक दृष्टिकोण से यथासंभव नजदीक का रिक्त पद वाला जिला आवंटित किया जाएगा। अधिमानता भरने की अवधि: 10.01.2025 से 20.01.2025 तक इसलिए, सभी संबंधित प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे 10 जनवरी 2025 से 20 जनवरी 2025 के बीच ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपने लॉगिन ID का उपयोग करके तीन जिलों का विकल्प अवरोही क्रम में अवश्य भर दें।

Editor : Jitendra Vidyarthi