ब्रेकिंग न्यूज़

Train News: सावन में श्रद्धालुओं को तोहफा, बिहार से देवघर के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान Bihar Crime News: पति ने जहर देकर की पत्नी की हत्या, बेटी की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार Bihar News: मछली पालन के लिए सरकार देगी 80% सब्सिडी, केवल इन 8 जिलों के किसानों को मिलेगा फायदा Road Accident: ई-रिक्शा पलटने से मासूम की गई जान, पति-पत्नी घायल Aankhon Ki Gustakhiyan: 'आंखों की गुस्ताखियां' 11 जुलाई को रिलीज, प्रोड्यूसर ने सपनों के लिए गहने बेचे Bihar News: सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, पेंशन मिलने की प्रक्रिया हुई आसान Bihar News: बिहार के इस जिले में होगा सिक्स लेन सड़क का निर्माण, खर्च होंगे ₹90 करोड़ Patna JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ पर ई-रिक्शा बैन, अवैध वेंडरों पर होगी सख्त कार्रवाई Gopal Khemka Murder: 7 साल पहले खोया था बेटा, उसी अंदाज में गोपाल खेमका की भी हुई हत्या, पिता-पुत्र की मर्डर स्टोरी बिल्कुल एक जैसी Bihar News: बिहार की पहली ग्रीन पेपर मिल पटना में शुरू, हजारों को मिलेगा रोजगार

तेजस्वी यादव का आरोप: वोटर लिस्ट से गरीबों का नाम हटाकर रोका जाएगा राशन और पेंशन

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट रिव्यू पर तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि गरीबों का नाम वोटर लिस्ट से हटाकर उनका राशन और पेंशन बंद किया जाएगा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 02 Jul 2025 09:17:49 PM IST

Bihar

बंद हो जाएगा राशन और पेंशन! - फ़ोटो GOOGLE

PATNA: बिहार में हो रहे मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण पर विपक्ष लगातार आपत्ति जता रहा है. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने आज बुधवार को नई दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर में पहुंच कर अपना ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राजद, कांग्रेस, CPI, CPM, सीपीआई माले, सपा समेत 11 पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग के समक्ष अपनी बातें रखी।


वही इधर पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने है,उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि बिहार में मतदाताओं का गहन पुनरीक्षण कराने के पीछे बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं का रिव्यू करने के दौरान पहले वोटर लिस्ट से गरीबों का नाम काट दिया जाएगा फिर उसके बाद गरीबों को मिलने वाला राशन और पेंशन को बंद कर दिया जाएगा। 


तेजस्वी यादव ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर चुनाव आयोग गरीबों का नाम मतदाता सूची से हटा रहा है। लेकिन इस मामले को लेकर सभी सत्ता पक्ष के दल चुप्पी साधे हुए हैं। तेजस्वी ने यह आरोप लगाया कि बीजेपी के एजेंट के रूप में चुनाव आयोग काम कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन की बात करने वाले गरीबों का हक मारने में लगे हैं। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि भाजपा बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है। पहले ये वोटर लिस्ट से गरीबों का नाम हटाएंगे उसके बाद पेंशन और राशन को बंद करेंगे। डर के चलते चुनाव आयोग को आगे करके भाजपा पीछे से यह सारा खेल खेल रही है। 


मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण क्या है?

पिछले कुछ दिनों से निर्वाचन आयोग ने बिहार में मतदाताओं का गहन पुनरीक्षण शुरू किया है। गहन पुनरीक्षण का काम एक महीने तक चलेगा। इसके जरिए बीएलओ घर-घर जाएंगे और मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। जो भी फर्जी वोटर होंगे उनकी पहचान कर उनका नाम मतदाता सूची से बाहर किया जाएगा। इसके साथ ही नए मतदाताओं का नाम जोड़ा जाएगा। जब से गहन पुनरीक्षण का काम शुरू हुआ तब से इसे लेकर विपक्ष हमलावर है। तेजस्वी यादव ने निर्वाचन आयोग से इसे लेकर सवाल भी किया लेकिन अभी तक उसका जवाब नहीं मिल पाया है। 

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके तहत विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान तेज़ी से चल रहा है। अब तक एक करोड़ से अधिक मतदाताओं को गणना फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। 25 जून से 26 जुलाई तक चलने वाली इस प्रक्रिया में शामिल होकर मतदाता ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भर सकते हैं। 


बिहार में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के मद्देनज़र भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का कार्य राज्य भर में तीव्र गति से चल रहा है। यह प्रक्रिया 25 जून 2025 से प्रारंभ हुई है, जिसके अंतर्गत मतदान केंद्र पदाधिकारी द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र (Enumeration Form) का वितरण किया जा रहा है। अब तक राज्य के विभिन्न जिलों में एक करोड़ से अधिक मतदाताओं को गणना फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। भारत निर्वाचन आयोग के नेतृत्व में बिहार देश का प्रथम ऐसा राज्य है जहां पर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।


इस प्रक्रिया के तहत मतदान केंद्र पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें घर-घर जाकर सत्यापन और गणना फॉर्म के वितरण-संकलन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मतदाताओं तक गणना प्रपत्र को सुलभता से उपलब्ध कराने हेतु तथा निर्वाचन मशीनरी को पूर्ण मनोयोग और मनोबल के साथ इस कार्य में समर्पित बनाए रखने के लिए राज्य के सभी जिलों में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी स्वयं फील्ड भ्रमण कर रहे हैं। वे मतदान केंद्र पदाधिकारियों के साथ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण कर रहे हैं एवं उनके कार्यों का निरीक्षण कर अभियान की प्रगति की निगरानी कर रहे हैं।


विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में बिहार के सभी राजनीतिक दल सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। अब तक 1.5 लाख से अधिक बूथ लेवल एजेंट्स (BLAs) की नियुक्ति की जा चुकी है, जो प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाता सूची के सत्यापन में लगे हुए हैं। सभी राजनीतिक दल लगातार और अधिक बीएलए नियुक्त कर रहे हैं ताकि मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित हो सके। भारत निर्वाचन आयोग ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सलाह दी है कि वे समय रहते प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपने बीएलए नियुक्त करें ताकि बाद में मतदाता सूची में त्रुटियों की शिकायत करने की आवश्यकता ही न पड़े। आयोग का स्पष्ट मत है कि सही समय पर सहभागिता से ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया की विश्वसनीयता बनी रह सकती है।


वर्तमान 7,89,69,844 मतदाताओं में से लगभग 4.96 करोड़ मतदाताओं के नाम पहले से दिनांक 01.01.2003 की अंतिम गहन पुनरीक्षित मतदाता सूची में शामिल हैं। ऐसे मतदाताओं को केवल अपनी प्रविष्टियों की पुष्टि करनी है और गणना प्रपत्र भरकर जमा करना है। इसके अतिरिक्त, यदि किसी मतदाता के माता या पिता में से कोई एक व्यक्ति 01.01.2003 तक मतदाता सूची में शामिल रहा है, तो ऐसे व्यक्ति को इस विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के दौरान नामांकन के लिए उनसे संबंधित किसी भी दस्तावेज को प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी, चाहे उस व्यक्ति की जन्मतिथि कुछ भी हो।


विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की नियमित गतिविधियों को देखने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के फेसबुक, ट्विटर एवं इंस्टाग्राम हैंडल को फॉलो किया जा सकता है। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के सोशल मीडिया हैंडल्स में भी सभी अपडेट जा रहे हैं। कार्य को गति देने हेतु सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे स्थानीय स्तर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं, विकास मित्रों, जीविका दीदियों, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र आदि के स्वयंसेवकों की सहायता लें। ये स्वयंसेवक न केवल मतदाताओं को फॉर्म भरने में सहायता करेंगे, बल्कि मतदान केंद्र पदाधिकारियों को वितरण व संग्रहण कार्य में भी सहयोग प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त https://voters.eci.gov.in पोर्टल के माध्यम से भी मतदाता स्वयं गणना फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। 


राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनोद सिंह गुंजियाल ने प्रत्येक मतदाता से अपील की है कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाएँ। उन्होंने सभी पात्र नागरिकों से आग्रह किया है कि वे समय रहते अपना गणना प्रपत्र भरें, ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से सत्यापन सुनिश्चित करें एवं इस ऐतिहासिक पुनरीक्षण प्रक्रिया का हिस्सा बनें। किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा सहायता के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।