Nitish Kumar announcement : बिहार चुनाव से पहले आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को मिला बड़ा उपहार, सरकार ने मानदेय बढ़ाया Bihar Crime News: बिहार में मेला घूमने गए युवक को मारी गोली, दोस्त की पिटाई का ऐसे लिया बदला Bihar Crime News: बिहार में मेला घूमने गए युवक को मारी गोली, दोस्त की पिटाई का ऐसे लिया बदला Road Accident: बोलेरो-ट्रक की भीषण टक्कर में 11 लोग घायल, बाबा गरीबनाथ धाम जा रहे थे सभी श्रद्धालु Patna Crime News: पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद, घर में घुसकर कारोबारी को चाकू से गोदा, हत्या की वारदात से सनसनी Patna Crime News: पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद, घर में घुसकर कारोबारी को चाकू से गोदा, हत्या की वारदात से सनसनी Success Story: कौन हैं IAS साक्षी साहनी? बाढ़ में फंसे लोगों के लिए बनीं मसीहा, जानिए... क्यों हर कोई कर रहा तारीफ Bihar News: BRA बिहार यूनिवर्सिटी का गजब कारनामा, 1 डिग्री के लिए दोबारा वसूला 5 गुना फीस Bihar STET : STET परीक्षा के लिए आज से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन शुरू, फॉर्म भरने से पहले साथ रखें यह डिटेल Bihar News: अब घर बैठे आधार में मोबाइल नंबर करें अपडेट, जानिए... पूरी डिटेल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 08 Sep 2025 08:41:00 AM IST
Tejashwi Yadav on Nitish Kumar - फ़ोटो FILE PHOTO
Tejashwi Yadav on Nitish Kumar: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में राज्य की सत्तारूढ़ दल हो या फिर मुख्य विपक्षी दल हो दोनों ही जमकर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने सुबह-सुबह जमकर सवाल उठाये हैं। उन्होंने एनडीए की सरकार से 12 सवाल कर उनसे यह सवाल उठाया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या सवाल किया है ?
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव को राज्य का राजनीतिक पारा बेहद हाई है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अब नीतीश कुमार सरकार पर आक्रामक हो रहे हैं। उन्होंने सोमवार (8 सितंबर) की सुबह-सुबह ही एनडीए सरकार पर 12 सवाल दाग दिए। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "𝟐𝟎 वर्षों से बिहार और 𝟏𝟏 वर्षों से केंद्र में नीतीश-मोदी की सरकार रहने के बावजूद 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने बिहार को बेरोजगारी,पलायन और गरीबी का मुख्य केंद्र बना दिया है। यह मैं नहीं साल दर साल भारत सरकार की नीति आयोग की रिपोर्ट कह रही है। "
वहीं, आरजेडी नेता ने दावा किया कि टेक्नोलॉजी, उदारीकरण और 𝐀𝐈 के दौर के बाद भी बीते 𝟐𝟎 साल में बिहार की प्रति व्यक्ति आय विश्व के सबसे गरीब अफ्रीकी देशों युगांडा और रवांडा से भी कम है।
तेजस्वी यादव ने लिखा, बिहार के 𝟖 करोड़ युवा 𝟐𝟎 साल के मुख्यमंत्री से ये सवाल पूछना चाहते हैं:-
𝟏. बिहार में केला, मकई, मखाना, चावल, गन्ना, आलू, लीची, आम इत्यादि अनेक विश्व प्रसिद्ध अनाज, फल, सब्ज़ियों का इतना उत्पादन होता है लेकिन इन सभी से संबंधित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग 𝟐𝟎 वर्षों से बिहार में क्यों नहीं लगाए गए और क्यों नहीं लग सकते ? 𝟐𝟎 वर्षों की सरकार जवाब दें?
𝟐. बिहार बेरोज़गारी का मुख्य केंद्र क्यों है? 𝟐𝟎 वर्षों की एनडीए सरकार बताए कि बिहार में 𝐈𝐓 कंपनियाँ क्यों नहीं बुलाई गयी? क्यों नहीं आयी और क्यों नहीं आ सकती? बिहार में आईटी पार्क और 𝐒𝐄𝐙𝐬 क्यों नहीं बन सकते?
𝟑. बिहार दूसरे प्रदेशों से मछली ख़रीदता है ? 𝟐𝟎 वर्षों की सरकार बताए कि बिहार में मछली उत्पादन संबंधित तमाम संसाधन होने के बावजूद यहां ऐसी व्यवस्था क्यों नहीं कर सकते? बिहार में मछली उत्पादन को बढ़ावा देकर, यहां ज़िलावार मछली बाज़ार लगाकर मछुआरों की आमदनी और उत्पादन क्यों नहीं बढ़ा सकते?
𝟒. 𝟐𝟎 वर्षों की सरकार बताए, बिहार में डेयरी प्रॉडक्ट्स यानि दुग्ध उत्पादन संबंधित बड़े उद्योग क्यों नहीं लगाए जा सकते? बिहार का दूध, घी, मक्खन, चीज, पनीर, खोया इत्यादि दूसरे प्रदेशों और देशों में क्यों नहीं भेजा जा सकता?
𝟓. 𝟐𝟎 वर्षों की नीतीश सरकार बताए, बिहार में इंडस्ट्री स्पेसिफिक क्लस्टर या उद्योग-विशिष्ट क्लस्टर क्यों नहीं लगाए जा सकते?
𝟔. 𝟐𝟎 वर्षों की 𝐍𝐃𝐀 सरकार बताए कि इन्होंने बुनकर उद्योग, लघु उद्योग और हथकरघा उद्योग के लिए क्या किया? इनके शासन में बड़े पैमाने पर इन उद्योग़ो को बढ़ावा क्यों नहीं दिया गया?
𝟕. 𝟐𝟎 वर्षों की सरकार बताए उन्होंने बिहार को अब तक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित क्यों नहीं किया? बिहार में पर्यटन की असीम संभावनाएँ हैं.
𝟖. 𝟐𝟎 वर्षों की सरकार नियुक्ति, भर्ती परीक्षा और प्रक्रिया को पारदर्शी तथा नियमित क्यों नहीं करती?
𝟗. 𝟐𝟎 वर्षों में बिहार से कुल कितना पलायन हुआ? बिहार में अप्रत्याशित दर से पलायन क्यों बढ़ रहा है?
𝟏𝟎. 𝟐𝟎 वर्षों में पहले से चालू कितने चीनी मिल, जूट मिल, पेपर मिल एवं कुल कितने उद्योग-धंधे और कल-कारख़ाने बंद हुए तथा उससे बिहार को कुल कितने राजस्व व रोज़गार के अवसरों की हानि हुई?
𝟏𝟏. 𝟐𝟎 वर्षों में बिहार का कुल कितने लाख करोड़ रुपए शिक्षा और चिकित्सा के नाम पर दूसरे प्रदेशों में गया?
𝟏𝟐. बिहार के मानव संसाधन का कुल कितने प्रतिशत बिहार में और कितने प्रतिशत दूसरे प्रदेशों में कार्यरत है?
आपको बताते चलें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और 𝟏𝟏 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के 𝟖 करोड़ युवाओं के सीने में धधक रहे बेरोज़गारी, पलायन और उद्योग-धंधों से संबंधित इन ज्वलंत सवालों पर मुंह ना छिपाएं बल्कि सामने आकर जवाब दें। अगर जवाब नहीं देते है तो इस चुनाव में युवा करारा जवाब देंगे।