दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी-मुकेश सहनी, कहा..1-2 दिन में होगा सीट बंटवारे का ऐलान

दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया। तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक है और 1-2 दिन में सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 13 Oct 2025 10:57:40 PM IST

बिहार

- फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव एक साथ दिल्ली से आज पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर कहा कि सब कुछ ठीक है। कल या परसों हम लोग पूरी तरीके से सीटों के बंटवारे का ऐलान कर देंगे। 


वही इसे लेकर एनडीए में खलबली पर कहा कि मुझे किसी पर कोई भी टिप्पणी नहीं करनी है। 14 नवंबर के बाद बिहार विकास करेगा और सबको सब कुछ मिलेगा। तेजस्वी ने कहा कि कही कोई दिक्कत नहीं है एक से दो दिनों में हम लोग पूरी तरीके से सीटों का ऐलान कर देंगे। साथ ही उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा करेंगे। दिल्ली से पटना लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। वही कांग्रेस RJD के बीच चल रहे खींचतान पर सांसद मनोज झा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय, टूटे से फिर न मिले, मिले गाँठ परिजाय, हर अवसर के लिए प्रासंगिक...जय हिन्द