समर्थक ने तेज प्रताप पर लगाया पिटाई का आरोप, कहा..सुबोध राय-सत्येंद्र राय और भुट्टू को गाली देने का बनाया गया दबाव

राजद नेता तेज प्रताप यादव पर उनके समर्थक अविनाश कुमार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अविनाश का दावा है कि चुनाव प्रचार के बावजूद 7 दिसंबर को तेज प्रताप ने अपने समर्थकों से उसकी पिटाई करवाई और मोबाइल भी रख लिया। अब पीड़ित कार्रवाई की मांग कर रहा है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 08 Dec 2025 04:47:23 PM IST

बिहार

तेज प्रताप पर गंभीर आरोप - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव आए दिन कुछ ना कुछ विवादों में घिरे रहते हैं। दो दिनों पहले उनके निजी आवास के बिजली बिल जो 3 साल से बकाया था, उसकी खबर चलने के बाद उन्होंने अपना बिजली बिल का भुगतान आनन-फानन में कर दिया। अब तेज प्रताप यादव पर एक नया आरोप लगा है। यह आरोप उनके समर्थक अविनाश कुमार ने लगाया है। जो महुआ का रहने वाला है। उसने एक वीडियो जारी कर तेज प्रताप यादव पर गंभीर आरोप लगाया। 


वीडियो जारी करते हुए अविनाश ने बताया कि मैंने तेज प्रताप यादव के लिए चुनाव प्रचार में तन मन से काम किया लेकिन तेज प्रताप यादव ने 7 दिसंबर 2025 को 20 से 25 गुंडों के साथ मिलकर उसकी इतनी पिटाई करवाई की वो बेहोश हो गया। मामला तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास 26 नंबर की है। अविनाश ने बताया कि यह पूरी घटना तेज प्रताप यादव के सामने हुई। तेज प्रताप यादव ने सामने खड़े होकर मेरी पिटाई करवाई और मेरा मोबाइल जो रात के 9:00 से लेकर रात के 1:30 बजे तक अपने पास रख लिया। 


आरोप लगाने वाले युवक अविनाश ने कहा कि मैं अपने रिश्तेदार के साथ तेज प्रताप यादव के घर पड़ गया था। तेज प्रताप यादव ने भरोसा देकर मुझे अंदर बुलाया और उसके बाद विवेक प्रकाश के द्वारा पिटाई कराई गई। विवेक प्रकाश ने मुझे राजद नेताओं को गाली देने के लिए कहा। मैंने उन्हें गाली नहीं दी। राजद नेताओं को गाली नहीं देने पर तेज प्रताप यादव ने अपने गुंडों से उसकी पिटाई करवाई। पिटाई करने का आरोप लगाने वाले अविनाश कुमार ने कहा तेज प्रताप यादव का यह चेहरा जो सामने आया उस पर से मेरा अब भरोसा उठ गया है। आरोप लगाने वाले अविनाश कुमार ने कानून कारवाई करने की भी मांग की है।


तेजप्रताप यादव के समर्थक अविनाश ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि तेज प्रताप यादव जी के लिए जितनी शिद्दत से चुनाव में-चुनाव प्रचार करिएगा, मेहनत करिएगा उसका नतीजा यह है कि आपका बंडी फटा मिलेगा। बीस से तीस गुंडों के साथ मुझ पर आक्रमण किया गया, बेहद घटिया तरीके से मुझे मारा गया। जिसकी मैं घोर निंदा करता हूं। 26 नंबर तेजप्रताप यादव के आवास के अंदर मुझे मारा गया और तेजप्रताप मूक दर्शक बनकर सब देखते रह गए। न्यूड वीडियोज तक हमारी बनाई गई और मेरे फोन को नौ बजे से लेकर डेढ़ बजे तक माननीय के आवास में रखा गया। 


खान सर के यहां रिसेप्शन में हम गए थे तो उन्होंने फोन मांगा तो मैंने दे दिया। उसके बाद फिर मारपीट करके प्रेम भैया हमारे रिश्तेदार है अंदर ले गए। हम बोले कि नहीं जाएंगे मौसा तो बोले कि हम हैं ना कोई दिक्कत नहीं होगा। उसके बाद जब वहां वो गए फिर उनको अलग कर दिया गया। उसके बाद मुझे बहुत घटिया तरीके से मारा गया। मुझे विवेक प्रकाश और सारे लोगों ने बोला कि बोलो सुबोध राय मा$$$...है, मैंने नहीं बोला। बहुत मारा गया मुझे। कहा बोलो सत्येंद्र राय मा$$$..है, मैंने नहीं बोला तो बहुत मारा गया मुझे..फिर कहा कि बोलो बोलो भुट्टू मा$$$ है, मैंने नहीं बोला। मैंने बोला उनके घर खाना खाया है, उनकी मां विधवा है। मैं नहीं बोलूंगा। तो मुझे बेहद घटिया तरीके से मारा गया। मेरे गाड़ी को पंक्चर कर दिया गया। अविनाश ने कहा कि हम इस मामले की जांच और  कानूनी कार्रवाई की मांग करते हैं। 

तेजप्रताप के समर्थक ने जारी किया वीडियो, देखिये..