सुशील कुमार मोदी की जयंती पर पटना में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर, 65 जरूरतमंदों को मिले चश्मे

पूर्व डिप्टी सीएम स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी की जयंती पर पटना में नि:शुल्क नेत्र जांच व चश्मा वितरण शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 65 जरूरतमंदों को पावर सहित चश्मे दिए गए।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 04 Jan 2026 02:46:50 PM IST

bihar

सुशील मोदी की जयंती - फ़ोटो social media

PATNA:  बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी की जयंती के अवसर पर पटना में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर एवं नि:शुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मां वैष्णो देवी सेवा समिति और मां ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ की गई। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी डॉ. जस्सी सुशील मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, कुम्हरार के विधायक संजय गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी को प्रेरणास्रोत मानते हुए आयोजित इस शिविर में “चश्मा बैंक” की अनोखी पहल का दूसरा संस्करण प्रस्तुत किया गया। युवा नेत्र विशेषज्ञ मनीष कुमार गुप्ता (ऑप्टोमेट्रिस्ट – नयन ज्योति आई क्लीनिक एवं अजय ऑप्टिकल) की देखरेख में नि:शुल्क नेत्र जांच की गई और जरूरतमंदों को पावर सहित नि:शुल्क चश्मे वितरित किए गए।


इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि उन्होंने अब तक कई कार्यक्रमों में भाग लिया है, लेकिन मां ब्लड सेंटर में चश्मा बैंक के रूप में यह सेवा कार्यक्रम सबसे अद्भुत है। उन्होंने मां वैष्णो देवी सेवा समिति के निस्वार्थ सेवा भाव और टीमवर्क की सराहना की।


डॉ. जस्सी सुशील मोदी ने कहा कि उन्होंने सेवा की ऐसी मिसाल पहले कभी नहीं देखी। उन्होंने समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए हर कदम पर साथ देने का आश्वासन दिया। वहीं विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि वह स्वयं को यहां का सेवक मानते हैं और स्वर्गीय सुशील मोदी से मिली सीख का कुछ अंश समाज के लिए करने का प्रयास कर रहे हैं।


गौरतलब है कि वर्ष 2009 से पीड़ित मानवता की निस्वार्थ सेवा में जुटी मां वैष्णो देवी सेवा समिति और मां ब्लड सेंटर द्वारा संचालित चश्मा बैंक के माध्यम से इस शिविर में 65 जरूरतमंद लोगों की स्क्रीनिंग पूरी की गई और समिति के खर्च पर उन्हें नि:शुल्क चश्मे उपलब्ध कराए गए।


कार्यक्रम में समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया। शिविर को सफल बनाने में संस्था के प्रेरणाश्रोत मुकेश हिंसारिया, कार्यक्रम संयोजक नरेश अग्रवाल, सह संयोजक आलोक अग्रवाल, मनीष बनेटिया, शंभु केशरी, बबलू कुमार, किशन बंका, मोनू खत्री, मुकेश कांत, अध्यक्ष जयप्रकाश अमिताभ, सचिव संजय तोतला, जगजीवन सिंह सहित संस्था के सभी सदस्य मौजूद रहे।



इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि मैं आज तक जितने भी कार्यक्रम में शरीक हुआ उसमें सबसे अद्भुत सेवा का कार्यक्रम आज मां बल्ड सेंटर में चश्मा बैंक के तौर पर देखा! दिल से निस्वार्थ सेवा का टीम वर्क देखना है और सीखना है तो मां वैष्णो देवी सेवा समिति परिवार से सीखना चाहिए।


डॉ. जस्सी सुशील मोदी ने कहा कि मैने सेवा की ऐसी मिसाल नहीं देखी है आपलोग अदभुत है आपलोग आगे बढ़ें मैं हर कदम आपके  समिति परिवार के सेवा कार्य में जुड़ी रहूंगी। वही कुम्हरार विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि मैं तो यहां का सेवक हु,जो हमारे प्रेरणाश्रोत स्वर्गीय सुशील मोदी जी से सीखने को मिला उसका केवल कुछ हिस्सा ही मै समाज के लिए करने की कोशिश कर रहा हूं।


2009 से पीड़ित मानवता की दिल से निस्वार्थ सेवा के लिए स्थापित माँ वैष्णो देवी सेवा समिति और माँ बल्ड सेंटर परिवार की अनोखी पहल चश्मा बैंक का आज दूसरा संस्करण स्वर्गीय सुशील मोदी जी की जयंती के मौके पर चश्मा बैंक के माध्यम से आज 65 जरूरत मंदो को समिति के खर्च पर पावर के साथ निःशुल्क चश्मा मिलने की स्क्रीनिंग पूरी हुई है!