ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी

बिहार में 13 से 15 मई तक बाधित रहेंगी स्मार्ट प्रीपेड मीटर सेवाएं, SMS के जरिए उपभोक्ताओं को दी गई जानकारी

13 से 15 मई तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को कुछ असुविधाओं का सामना जरूर करना पड़ सकता है, लेकिन यह एक लंबी अवधि के लिए सुधारात्मक प्रक्रिया है, जिसका लाभ आने वाले समय में उपभोक्ताओं को मिलेगा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 13 May 2025 10:51:05 PM IST

bihar

अपग्रेडेशन कार्य की योजना - फ़ोटो google

BIHAR: बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर से जुड़ी सेवाओं में तीन दिनों की अस्थायी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। राज्य की दोनों विद्युत वितरण कंपनियां (1) साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) और (2) नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) ने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर प्रणाली के अपग्रेडेशन की योजना बनाई है।


इस संबंध में कंपनियों की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, 13 मई से 15 मई 2025 तक यह अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा। इस अवधि के दौरान प्रीपेड मीटर की कुछ प्रमुख सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।


इन सेवाओं पर पड़ेगा असर?

दैनिक डिडक्शन (Daily Deduction)

बिजली विच्छेदन (Disconnection)

बैलेंस अपडेट


हालांकि, उपभोक्ता इस दौरान रिचार्ज कर सकेंगे, लेकिन रिचार्ज का बैलेंस मीटर पर अपग्रेडेशन के बाद ही अपडेट होगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस प्रक्रिया के दौरान बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से चालू रहेगी, यानी उपभोक्ताओं को बिजली की सप्लाई बाधित नहीं होगी।


किन क्षेत्रों में लागू होगा अपग्रेडेशन?

इस अपग्रेडेशन का कार्य गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर के शहरी क्षेत्रों को छोड़कर बिहार के अन्य सभी शहरी क्षेत्रों में किया जाएगा। इन शहरों को तकनीकी कारणों से इस चरण में शामिल नहीं किया गया है।


SMS के माध्यम से दी गई सूचना

बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं को इस अस्थायी सेवा-प्रभाव की पूर्व सूचना SMS के माध्यम से भेज दी है। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं और इस अवधि में जरूरी रिचार्ज पहले से कर लें।


कंपनियों का उद्देश्य: बेहतर सेवा व्यवस्था

SBPDCL और NBPDCL ने स्पष्ट किया है कि यह अपग्रेडेशन उपभोक्ताओं को अधिक सटीक, पारदर्शी और निर्बाध सेवा देने की दिशा में एक कदम है। भविष्य में मीटर रीडिंग, बिलिंग और रिचार्ज संबंधी प्रक्रियाओं को और तेज, डिजिटल और त्रुटिरहित बनाने के लिए यह तकनीकी बदलाव आवश्यक है। 


13 से 15 मई तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को कुछ असुविधाओं का सामना जरूर करना पड़ सकता है, लेकिन यह एक लंबी अवधि के लिए सुधारात्मक प्रक्रिया है, जिसका लाभ आने वाले समय में उपभोक्ताओं को मिलेगा। बिजली कंपनियों ने पारदर्शिता बरतते हुए उपभोक्ताओं को पहले ही सूचित कर दिया है और आवश्यक सहयोग की अपील की है।