1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 02 Jan 2026 02:36:22 PM IST
- फ़ोटो Google
Jamui Rail Hadsa: जमुई के सिमुलतला में हुए भीषण रेल हादसे के बाद रेलवे बोर्ड ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। हादसे की जवाबदेही और सुरक्षा मानकों में कथित ढिलाई को लेकर पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल की मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनीता श्रीवास्तव का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है।
पूर्वी रेलवे द्वारा शुक्रवार, 02 जनवरी 2026 को जारी कार्यालय आदेश संख्या (जीभीआई/02/2026) के अनुसार, विनीता श्रीवास्तव (एनएफ-एचएजी/आईआरएसएमई) को पश्चिम मध्य रेलवे में स्थानांतरित किया गया है। उनके स्थान पर सुधीर कुमार शर्मा को आसनसोल मंडल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
रेलवे ने परिचालन और सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से तत्काल प्रभाव से सुधीर कुमार शर्मा (सीएमएम/वैगन/ईआर) को यह जिम्मेदारी दी है। आदेश के मुताबिक, नियमित डीआरएम की नियुक्ति होने तक सुधीर कुमार शर्मा ही आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। डीआरएम तबादले की पुष्टि सीपीआरओ कोलकाता शिवराम मांझी ने भी की है।
यह प्रशासनिक फेरबदल सिमुलतला रेल हादसे के बाद सुरक्षा और प्रबंधन को लेकर उठे सवालों के बीच बेहद अहम माना जा रहा है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, हादसे की जांच और सुरक्षा मानकों में किसी भी तरह की लापरवाही को लेकर रेलवे बोर्ड पूरी तरह गंभीर है और यह कदम उसी दिशा में उठाया गया पहला बड़ा निर्णय है।
बता दें कि विनीता श्रीवास्तव का आसनसोल डीआरएम के रूप में कार्यकाल बेहद छोटा रहा। उन्होंने 07 अगस्त 2025 को ही पदभार संभाला था और महज पांच महीने के भीतर उनका तबादला कर दिया गया। वह भारतीय रेल यांत्रिक इंजीनियर सेवा (आईआरएसएमई) की 1994 बैच की अधिकारी हैं और इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत थीं।
बता दें कि अगस्त 2025 में डीआरएम पद के लिए पहले जयंत कुमार के नाम का पत्र जारी हुआ था, लेकिन उन्होंने किसी कारणवश पदभार ग्रहण नहीं किया। इसके बाद विनीता श्रीवास्तव को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब उनके तबादले को सीधे तौर पर सिमुलतला रेल हादसे की जवाबदेही से जोड़कर देखा जा रहा है।