पूर्व केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान: अगर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने तो ज्यादा दिनों तक कुर्सी पर नहीं टिकेंगे

BJP के बागी नेता आर.के.सिंह ने तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी, नित्यानंद राय, दिलीप जायसवाल और प्रशांत किशोर की उम्मीदवारी पर सवाल उठाया। बिहार के वोटरों से कहा कि यदि सभी कैंडिडेंट भ्रष्ट,चरित्रहीन,क्रिमिनल है तो आप अपना वोट नोटा को दें।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 28 Oct 2025 03:40:09 PM IST

बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: लोजपा रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। उनके नेतृत्व में ही एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव लड़ रही है। जबकि बीजेपी के बागी नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री आर.के.सिंह का कुछ अलग ही कहना है। आर.के.सिंह का कहना है कि अगर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने तो ज्यादा दिनों तक कुर्सी पर नहीं टिकेंगे। उन्होंने बीजेपी के नेताओं की उम्मीदवारी पर ही सवाल खड़े कर दिये। 


बिहार के मतदाताओं से सोच समझकर फैसला लेने को कहा है। उन्होंने कहा कि अभी चुनाव का समय है, मैं आपसे बता चुका हूं कि बिहार के भविष्य के लिए यह चुनाव कितना महत्वपूर्ण है। यह निवेदन कर चुका हूं कि आपके सामने जो भी उम्मीदवार है उसमें जो सबसे इमानदार है उनको वोट दे। यदि सभी कैंडिडेंट भ्रष्ट हैं, चरित्रहीन हैं, क्रिमिनल है तो आप अपना वोट नोटा को दे दें। 


बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने कहा कि अगर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने तो वे ज्यादा दिनों तक पद पर नहीं रहेंगे। उन्होंने तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी, नित्यानंद राय, दिलीप जायसवाल और प्रशांत किशोर पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार घोषित किया है। वो मैट्रिक पास भी नहीं है। ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है। ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है तो वो प्रांत को कैसे नेतृत्व करेंगे। एक यह प्रश्न उठता है क्योंकि प्रांत को चलाने के लिए पढ़ा लिखा होना जरुरी है। 


इनके ऊपर भ्रष्टाचार के मुकदमे चल रहे हैं। मेरा मानना है कि मुख्यमंत्री के पद पर तेजस्वी यादव सक्षम और उपयुक्त नहीं होंगे। अब दूसरे नीतीश जी है, बीजेपी कहती है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ रहे हैं। नीतीश जी ही मुख्यमंत्री बनेंगे। यदि सीएम बने तो ज्यादा दिन तक मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। बीजेपी नेता को ही बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की चर्चा है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को यदि भाजपा सीएम बना सकती है। लेकिन प्रशांत किशोर ने उनके बारे में कह चुके हैं कि वो हत्या के आरोपी रहे हैं वो भी दसवीं पास भी नहीं है। वो भी सीएम पद के लिए उपयुक्त नहीं होंगे। 


अब बात नित्यानंद की करते हैं तो उन पर भी हत्या के दो-दो मुकदमे और अपहरण के भी मुकदमें रहे हैं। वो भी उपयुक्त नहीं है वो भी आपराधिक पृष्ठभूमि के हो गये। तीसरे हैं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल इन पर भी हत्या का आरोप रहा है और मेडिकल कॉलेज छीनने का आरोप रहा है। राजद के उम्मीदवार पर कम से कम हत्या का आरोप नहीं है, लेकिन भ्रष्टाचार का आरोप है। जनता के सामने यह प्रश्न है और जनता को यह प्रश्न करना चाहिए क्यों कि मुख्यमंत्री ही तय करता है कि सरकार कैसे चलेगा? उन्होंने मतदाताओं से कहा कि समझ बुझकर ही बिहार का मुख्यमंत्री चुनना होगा क्योंकि यह बिहार के भविष्य का सवाल है। जन सुराज के नेता PK तो बात तो सही बोलते हैं लेकिन ये पार्टी नई है, इनको हमलोगों ने काम करते देखा नहीं है। हमको इस चुनाव में विडंबना लग रही है, इसलिए हम बिहार की जनता से यही अपील करते हैं कि आप जो भी फैसला लें सोच समझकर लें क्योंकि यह बिहार के भविष्य का सवाल है।