राघोपुर में भीड़ को देखकर तेजस्वी गदगद, कहा..यहां की जनता ने मुझे सीएम बना दिया, नेता प्रतिपक्ष ने बताया CM का मतलब

राघोपुर पहुंचे तेजस्वी यादव ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए जनसभा को संबोधित किया। कहा कि “राघोपुर की जनता ने मुझे सीएम बना दिया, उन्होंने नौकरी और महिलाओं को 2500 रुपये महीना देने का वादा करते हुए नीतीश और मोदी पर निशाना साधा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 24 Oct 2025 07:16:43 PM IST

बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो सोशल मीडिया

RAGHOPUR: तेजस्वी यादव आज अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे जहां उन्होंने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। तेजस्वी यादव ने इस दौरान जनसभा को भी संबोधित किया। तेजस्वी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस भीड़ को देख तेजस्वी यादव गदगद हो गये। कहने लगे की आज आप लोगों ने मुझे सीएम बना ही दिया। तेजस्वी ने सीएम का मतलब चिंता मुक्त बताया। कहा कि अब राघोपुर में चुनाव प्रचार करने की जरूरत नहीं है, यहां की जनता ने मुझे चिंता मुक्त कर दिया है। 


दरअसल राघोपुर से नामांकन के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे तेजस्वी यादव ने बिदुपुर के चकसिकन्दर में अपने प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद भारी संख्या में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आप लोगों ने हमारी चिंता खत्म कर दी है और मुझे सीएम बना दिया है। 


तेजस्वी ने सीएम का फुल फॉर्म भी बताया और कहा कि सीएम का मतलब चिंता मुक्त.. वहीं तेजस्वी ने कहा कि हम लालू के बेटा है, मोदी से डरने वाले नहीं हैं। वहीं तेजस्वी ने भाजपा और नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। बता दें कि राघोपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित बिदुपुर के चकसिकन्दर में प्रधान कार्यालय और बिदुपुर के ही चकौसन में सहायक कार्यालय का फीता काटकर तेजस्वी ने उद्घाटन किया। 


तेजस्वी को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। मुजफ्फरपुर के पारू और उजियारपुर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने के बाद तेजस्वी यादव बिदुपुर पहुंचे थे। इस दौरान आस पास के विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन उम्मीदवार भी मौजूद रहे। तेजस्वी ने राघोपुर की जनता से कहा कि आप लोगों ने मुझे चिंता मुक्त कर दिया। मतलब सीएम बना दिया। सीएम का मतलब चिंता मुक्त..तेजस्वी ने वादा किया कि जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार के एक सदस्य को हम नौकरी देंगे और हरेक माई बहन को 2500 रुपया महीना देंगे।