1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 13 Dec 2025 12:21:33 PM IST
- फ़ोटो
Purnia Airport : बिहार के सीमांचल क्षेत्र के लिए हवाई संपर्क के लिहाज से एक बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि सामने आई है। पूर्णिया एयरपोर्ट ने संचालन शुरू होने के महज 88 दिनों के भीतर 50 हजार से अधिक यात्रियों को सेवाएं देकर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इस मामले में पूर्णिया हवाई अड्डा दरभंगा एयरपोर्ट से भी आगे निकल गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए एयरपोर्ट परिसर में केक काटकर खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीपी गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्णिया हवाई अड्डे की यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डा शुरू होने के बाद से अब तक 50,000 से अधिक यात्रियों को सफलतापूर्वक सेवाएं दी जा चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर 2025 को पूर्णिया एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया था और तभी से यहां यात्री संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।
डीपी गुप्ता ने कहा कि सीमांचल क्षेत्र में हवाई यात्रा की बढ़ती मांग के कारण यात्री यातायात में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। सितंबर 2025 में जहां यात्रियों की संख्या मात्र 2,718 थी, वहीं नवंबर 2025 में यह आंकड़ा बढ़कर 30 हजार से अधिक हो गया। यह वृद्धि दर्शाती है कि पूर्णिया एयरपोर्ट ने न सिर्फ क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत किया है, बल्कि व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के नए अवसर भी खोले हैं।
शुरुआती दौर में पूर्णिया एयरपोर्ट पर 300 यात्रियों की क्षमता वाले अंतरिम टर्मिनल भवन से उड़ान संचालन शुरू किया गया था। स्टार एयर और इंडिगो एयरलाइंस ने अहमदाबाद और कोलकाता के लिए अपनी सेवाएं शुरू कीं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इन उड़ानों को प्रतिदिन संचालित किया गया। इसके साथ ही नई दिल्ली और हैदराबाद के लिए भी नए रूट शुरू किए गए। वर्तमान में पूर्णिया एयरपोर्ट से प्रतिदिन कुल 10 उड़ानों का संचालन हो रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों को देश के प्रमुख शहरों से सीधा हवाई संपर्क मिल रहा है।
एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, एयरपोर्ट के उद्घाटन से लेकर 12 दिसंबर तक कुल 54,037 यात्रियों का आवागमन हुआ है। इनमें 26,695 यात्रियों का आगमन और 26,581 यात्रियों का प्रस्थान शामिल है। इसी अवधि में कुल 592 विमानों का संचालन हुआ, जिसमें 296 आने वाले और 296 जाने वाले विमान शामिल हैं। ये आंकड़े साफ तौर पर दर्शाते हैं कि पूर्णिया एयरपोर्ट बहुत कम समय में बिहार के व्यस्त हवाई अड्डों में अपनी जगह बना चुका है।
महीनेवार यात्री आंकड़ों पर नजर डालें तो सितंबर में 2,718, अक्टूबर में 11,337 और नवंबर में 30,094 यात्रियों ने पूर्णिया एयरपोर्ट से यात्रा की। वहीं, 12 दिसंबर तक ही 9,127 यात्रियों का आवागमन दर्ज किया जा चुका है। यह तेजी से बढ़ता ट्रेंड आने वाले समय में यात्री संख्या के और बढ़ने के संकेत दे रहा है।
डायरेक्टर डीपी गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए एयरपोर्ट के विस्तार की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। हवाई अड्डे पर ए-320 और एटीआर श्रेणी के विमानों के लिए पांच पार्किंग स्टैंड वाला नया एप्रन बनाया जा रहा है। इसके अलावा वर्तमान टर्मिनल भवन के पास लगभग 30,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में एक नए, अत्याधुनिक टर्मिनल भवन का निर्माण प्रस्तावित है।
नए टर्मिनल भवन में एयरोब्रिज, आधुनिक सुरक्षा व्यवस्था, बेहतर प्रतीक्षालय, चेक-इन काउंटर, बैगेज हैंडलिंग सिस्टम और यात्रियों की सुविधा से जुड़ी तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह टर्मिनल देश के प्रमुख हवाई अड्डों के मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने स्पष्ट किया है कि वह पूर्णिया हवाई अड्डे को एक कुशल, सुरक्षित और यात्री-अनुकूल हवाई अड्डा बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। आने वाले समय में यहां से और भी नए गंतव्यों के लिए उड़ानें शुरू की जा सकती हैं। कुल मिलाकर, पूर्णिया एयरपोर्ट की यह सफलता न सिर्फ सीमांचल बल्कि पूरे बिहार के लिए विकास और प्रगति की नई उड़ान साबित हो रही है।