1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 27 Dec 2025 02:20:32 PM IST
23 साल का युवक पटना से गायब - फ़ोटो social media
PATNA: राजधानी पटना से 23 साल का युवक अचानक लापता हो गया है। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल सका। थक हारकर लापता युवक के पिता ने पटना के खुशरूपुर थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस से बेटे की सकुशल वापसी की मांग की है। जवान बेटे के अचानक गायब होने से परिजन काफी सदमें में हैं और इस कपकपाती ठंड और शीतलहर में दिन-रात उसे ढूंढने में लगे हैं। लापता होने के बाद से युवक का मोबाइल लगातार ऑफ है। मोबाइल बंद होने की वजह से परिजनों की चिंता और बढ़ गयी है।
बताया जाता है कि लापता युवक की पहचान पटना के खुशरूपुर थाना क्षेत्र के नीमतल रोड निवासी कौशल कुमार सिंह के 23 वर्षीय पुत्र मानव कुमार के रूप में हुई है। जो पटना के राजेन्द्र नगर स्थित रेमंड शो रूम में काम करने के लिए पिछले एक सप्ताह से जा रहा था। मानव 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन भी सुबह साढ़े 9 बजे राजेन्द्र नगर के लिए घर से निकला था। उस वक्त वो कथक रंग का जैकेट, सलेटी रंग का पेंट, टोपी एवं चश्मा पहन रखा था। 25 दिसंबर की शाम से ही उसका दोनों मोबाइल नंबर लगातार ऑफ बता रहा है और तब से वह लापता हो गया है। जो अभी तक घर नहीं लौटा है।
25 दिसंबर की शाम से ही परिजन उसकी खोजबीन में लगे हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई अता-पता नहीं चल सका है। थक हारकर मानव के पिता कौशल कुमार सिंह ने खुशरूपुर थाने में बेटे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है, और पुलिस से बेटे की सकुशल बरामदगी की मांग की है। मानव का मोबाइल नंबर 9608977858, 9113430570 है, जो स्विच ऑफ है। बेटे के घर नहीं लौटने से पूरा परिवार परेशान हैं। परिजनों ने पूरे परिवार और उसके दोस्तों के पास खोजबीन कर चुके हैं लेकिन मानव का कभी पता नहीं चल सका। उसके पिता ने बताया कि मानव का परिवार के किसी भी सदस्यों से वाद-विवाद नहीं हुआ है।
लापता युवक के पिता ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि जिस रेमंड के शो रूम में काम करने की बात बेटा करता था, उसमें जाकर जब पूछताछ की तब वहां के एक स्टाफ ने बताया कि मानव 25 दिसंबर को शो रूम अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा था। यह बात सुनकर परिजन काफी डरे सहमे हैं और खुशरूपुर थाने की पुलिस से बेटे की सकुशल वापसी की गुहार लगा रहे हैं। पिता कौशल कुमार ने लोगों से अपील की है कि उनके बेटे के बारे में किसी तरह की जानकारी मिले तो वो उनके इस मोबाइल नंबर 7079266853, 7070044757 पर सुचित करें। वही गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज होने के बाद खुशरूपुर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

