1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 08 Oct 2025 08:50:29 PM IST
घूसखोर डाटा ऑपरेटर गिरफ्तार - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: पटना में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डाटा एंट्री ऑपरेटर सह क्लर्क मनोज कुमार को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मनोज कुमार सचिवालय स्थित भवन निर्माण विभाग विश्वेसरैया के पास कोषागार भवन कक्ष में कार्यरत था।
रिटायर्ड इंजीनियर योधन चौधरी ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई थी कि मनोज ने सेवानिवृत का लाभ देने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए मनोज को 20हजार कैश लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
निगरानी अन्वेशन ब्यूरो के डीजे जितेंद्र सिंह गंगवार ने आम लोगों से अपील की है कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ इस मुहिम में शामिल हों और ऐसी शिकायतों को लेकर निगरानी के कार्यालय पहुंचें। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने इस साल अब तक बिहार में 88 मामले दर्ज किए हैं, जो विगत सालों की अपेक्षा एक बड़ी कार्रवाई है। इन मामलों में 82 अभियुक्तों की गिरफ्तार और लगभग 28 लाख 18 हजार रुपये की बरामदगी की गई है।