1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 16 Oct 2025 11:28:19 AM IST
पटना न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Patna News: पटना में छठ पूजा के दौरान गंगा किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ और आरती की गूंज के बीच सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इस बार पटना स्मार्ट सिटी ने घाटों की निगरानी के लिए 187 हाई-टेक कैमरे लगाए हैं, जिनमें पीटीजेड (Pan-Tilt-Zoom) और फिक्स्ड कैमरे शामिल हैं। इन कैमरों से घाटों की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत अलर्ट जारी किया जाएगा।
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठे कर्मी घाटों की स्थिति पर लगातार नजर रखेंगे। कलेक्ट्रेट घाट, महेन्द्र घाट, काली घाट, बांस घाट, पटना कॉलेज घाट, कंगन घाट, मीनार घर, नौजर कटरा, पटिपुल घाट और जेपी सेतु घाट जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों को विशेष रूप से चिह्नित किया गया है। इसके अलावा, एनआईटी घाट पर अस्थायी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां जिला प्रशासन और बिहार पुलिस के अधिकारी 24 घंटे मौजूद रहेंगे। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना सीधे इस कंट्रोल रूम को भेजी जाएगी और मौके पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा के साथ-साथ स्वच्छता और अनुशासन पर भी ध्यान दिया जा रहा है। शहर में 69 पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए गए हैं, जिनमें से 16 सिस्टम गंगा घाटों पर स्थापित हैं। इन स्पीकरों के माध्यम से श्रद्धालुओं को सतर्क रहने, स्वच्छ घाट बनाए रखने और अनुशासन बनाए रखने का संदेश लगातार दिया जाएगा।
नगर आयुक्त की अध्यक्षता में भद्र घाट में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें ट्रैफिक एसपी, ट्रैफिक डीएसपी, नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में पटना सिटी और अजीमाबाद अंचल के सभी घाटों की तैयारियों की समीक्षा की गई और समस्याओं को तुरंत हल करने के निर्देश दिए गए।
पटना सिटी अंचल में कुल 25 घाट और अजीमाबाद अंचल में 28 घाट हैं, जहां श्रद्धालु सूर्य को अर्घ्य देंगे। नगर आयुक्त ने घाटों तक वैकल्पिक पहुंच मार्गों के निर्माण को तेज करने, पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने और घाटों के आसपास पार्किंग स्थल चिह्नित करने के आदेश दिए ताकि भीड़ और यातायात पर नियंत्रण रखा जा सके।
छठ महापर्व पर इस बार स्मार्ट टेक्नोलॉजी और प्रशासन का तालमेल देखने को मिलेगा। जहां एक ओर कैमरे और कंट्रोल सेंटर से निगरानी होगी, वहीं दूसरी ओर एनआईटी घाट के अस्थायी कंट्रोल रूम में अधिकारियों की मौजूदगी से त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित होगी। इस व्यवस्था से सुरक्षा मजबूत होगी और श्रद्धालु निश्चिंत माहौल में पूजा-अर्चना कर सकेंगे।
विशेष रूप से, प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता और स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी ध्यान दिया है। घाटों पर पर्याप्त एंबुलेंस और मेडिकल टीम तैनात की गई हैं। इसके अलावा, सुरक्षा बलों ने डी-टॉक्स और स्पेशल टीमों के जरिए संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी को और कड़ा कर दिया है। इस बार की तैयारी यह सुनिश्चित करेगी कि पटना में छठ पूजा सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए आनंददायक रहे।