1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 30 Dec 2025 05:41:32 PM IST
- फ़ोटो social media
RANCHI: रांची स्टेशन पर एनआई (नॉन-इंटरलॉकिंग) कार्य के कारण गाड़ी संख्या 12365/12366 पटना–रांची–पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 18620/18619 गोड्डा–रांची–गोड्डा एक्सप्रेस का आंशिक समापन एवं प्रारंभ दिनांक 31.12.2025 से 07.01.2026 तक रांची स्टेशन के स्थान पर नामकोम स्टेशन से किया जाएगा।
इस अवधि के दौरान उक्त ट्रेनें रांची तक न जाकर नामकोम स्टेशन से ही संचालित होंगी। इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी।
रांची स्टेशन पर एनआई कार्य के मद्देनजर गाड़ी सं. 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस एवं गाड़ी सं. 18620/18619 गोड्डा-रांची-गोड्डा एक्सप्रेस का आंशिक समापन एवं प्रारंभ दिनांक 31.12.2025 से 07.01.2026 तक रांची के बजाए नामकोम स्टेशन से होगा। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी।