Patna News: पटना में तेज बारिश ने खोल दी पोल, महज तीन साल पहले बनी सड़क धंसी, आवागमन हुआ ठप

Patna News: पटना में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश से मीठापुर में सड़क धंस गई, जिसके कारण दो पिकअप वैन पलट गईं और आवागमन ठप हो गया। यह सड़क सिर्फ 3 साल पहले बनी थी।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 04 Oct 2025 12:35:53 PM IST

Patna News

- फ़ोटो Reporter

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण शहर में जगह-जगह जलजमाव और अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई। सबसे गंभीर घटना मीठापुर सब्जी मंडी के पास हुई, जहां तेज बारिश के कारण सड़क धंस गई और उस पर गुजर रही दो पिकअप गाड़ियां पलट गईं।


जानकारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार सुबह दयानंद स्कूल के पास मीठापुर पुल के नीचे हुआ। बताया जा रहा है कि सड़क के नीचे की मिट्टी बारिश के कारण खिसक गई, जिससे डामर की बनी सड़क अचानक धंस गई। सड़क पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया है।


धंसती सड़क से गुजर रहे दो पिकअप वाहन उसमें फंस कर पलट गए। स्थानीय लोगों की मदद से वाहनों में लदे सामान को बाहर निकाला गया, जिसके बाद किसी तरह गाड़ियों को भी हटाया गया। घटना के बाद उस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है।


चौंकाने वाली बात यह है कि यह सड़क महज तीन साल पहले ही बनी थी। इस घटना ने निर्माण की गुणवत्ता और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।