1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 14 Dec 2025 08:29:03 PM IST
पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER
PATNA: पटना पुलिस ने विधि-व्यवस्था संधारण और अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश पर जिले के विभिन्न इलाकों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में 13 दिसंबर 2025 को दीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत जेपी सेतु, दीघा टीओपी के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन को रोका गया। तलाशी के दौरान वाहन से 2.885 किलोग्राम चांदी और ₹4,00,000 नकद बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा जब वाहन सवारों से बरामद चांदीनुमा पदार्थ और नकद राशि के संबंध में वैध कागजात मांगे गए, तो वे कोई संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया और स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर लिया।
पुलिस का मानना है कि बरामद सामग्री के स्रोत और इसके संभावित आपराधिक नेटवर्क से जुड़े होने की गहन जांच की जा रही है। मामले में आगे विधि-सम्मत कार्रवाई जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (विधि-व्यवस्था–02), पटना मो. मोहिबुल्लाह अंसारी ने बताया कि अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ऐसे विशेष अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।