NITISH KUMAR : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सीएम आवास में समीक्षा बैठक, प्रगति यात्रा के कार्यों की समीक्षा; सभी डीएम और मंत्री शामिल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास में प्रगति यात्रा की समीक्षा बैठक की। सभी जिलों के डीएम और विभागीय मंत्री ऑनलाइन जुड़कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Dec 2025 10:28:33 AM IST

NITISH KUMAR : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सीएम आवास में समीक्षा बैठक, प्रगति यात्रा के कार्यों की समीक्षा; सभी डीएम और मंत्री शामिल

- फ़ोटो

NITISH KUMAR : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सीएम आवास में राज्य की विकास योजनाओं और प्रगति यात्रा के दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी जिलों के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर अपने-अपने जिलों में हुई प्रगति की जानकारी देंगे। मुख्यमंत्री ने बैठक में स्पष्ट किया कि प्रत्येक जिले में निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं पर कड़ी निगरानी रखें।


बैठक में उपमुख्यमंत्री और कई महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री भी मौजूद हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, जल संसाधन और ग्रामीण विकास जैसे विभागों के मंत्री अपने विभागों की योजनाओं की प्रगति और आने वाली चुनौतियों पर रिपोर्ट देंगे।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जनता तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचना चाहिए और शिकायतों का त्वरित निपटान भी आवश्यक है। उन्होंने जिलों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और हर परियोजना की गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देश दिए।


बैठक के दौरान प्रगति यात्रा में मिली रिपोर्ट और फीडबैक पर विचार करते हुए मुख्यमंत्री ने आगामी योजनाओं को और प्रभावी बनाने के कदम सुझाए। सभी जिलों को निर्देश दिया गया कि विकास कार्यों के साथ-साथ लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने वाली नई पहल की जाए।ऑनलाइन जुड़ने वाले जिला अधिकारी अपने जिलों में चल रही परियोजनाओं, लाभार्थियों और आने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करेंगे। अधिकारियों से कहा गया कि राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के अनुसार सुधारात्मक कदम उठाएं और योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।


मुख्यमंत्री की यह बैठक यह सुनिश्चित करने के लिए बुलाई गई है कि सभी परियोजनाओं का कार्य समय पर हो और प्रगति यात्रा के दौरान मिले सुझावों को ठोस कार्य योजना में बदला जाए। अधिकारियों को प्रत्येक जिले में निरंतर निगरानी और समय-समय पर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।


इस तरह की नियमित समीक्षा से परियोजनाओं की गुणवत्ता बढ़ती है और योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचता है। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों और मंत्रियों को जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए कहा कि वे निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने में कोई कोताही न करें।इस बैठक से राज्य में विकास कार्यों की दिशा और गति तय होगी और योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा।


प्रेम राज की रिपोर्ट