1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 16 Oct 2025 07:09:13 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Patna News: पटना यातायात पुलिस ने धनतेरस और दीपावली के अवसर पर शहर में भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है। इसके तहत 18 और 19 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक कई प्रमुख मार्गों पर मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यह कदम बाजार क्षेत्रों में सुगम आवागमन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, शव वाहन तथा आवश्यक चिकित्सा सेवाओं को इस प्रतिबंध से छूट प्रदान की गई है।
प्रतिबंधित मार्गों में खेतान मार्केट, चूड़ी मार्केट, मछुआ टोली, बारी पथ, बाकरगंज, दिनकर गोलंबर, साहित्य सम्मेलन, नाला रोड, कदमकुआं मोड़, ठाकुरबाड़ी मोड़ तथा बुद्धमूर्ति गोलंबर प्रमुख रूप से शामिल हैं। मछुआ टोली और बारी पथ से बाकरगंज की ओर मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। दिनकर गोलंबर से साहित्य सम्मेलन और नाला रोड दोनों दिशाओं में मालवाहक वाहनों पर रोक लगेगी। बाकरगंज से मछुआ टोली की ओर, कदमकुआं मोड़ से चूड़ी मार्केट तथा ठाकुरबाड़ी मोड़ की ओर भी मार्ग अवरुद्ध रहेंगे। बुद्धमूर्ति गोलंबर से नाला रोड की ओर मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा। खेतान मार्केट और चूड़ी मार्केट क्षेत्रों में सख्त यातायात नियंत्रण लागू रहेगा।
वैकल्पिक मार्गों के तहत पश्चिम बारी पथ या बाकरगंज की ओर जाने वाले वाहन दिनकर गोलंबर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। छोटी चारपहिया वाहनों के लिए जेपी गंगा पथ पर अस्थायी पार्किंग सुविधा उपलब्ध रहेगी, यह दीघा गोलंबर से एलसीटी घाट तक एक लेन में व्यवस्थित की गई है। यातायात पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन प्रतिबंधों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें ताकि अवरोध कम से कम हो। उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।