1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Oct 2025 09:42:35 PM IST
पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र में नाबालिग डांसरों के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम के बहाने 3 डांसरों को कोलकाता से पटना लाया गया था। इन नाबालिग डांसरों के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धड़ दबोचा है। एक महिला सहित कुल 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्गा पूजा के अवसर पर एक डांस प्रोग्राम के लिए कोलकाता से 3 डांसरों को पटना बुलाया गया था। तीनों को बेऊर की कॉपरेटिव कॉलोनी, विष्णुपुर पकड़ी स्थित एक मकान में ठहराया गया था। इसी दौरान नाबालिग डांसर के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तब छापेमारी की गई। इस दौरान 6 पुरुषों और 1 महिला को गिरफ्तार किया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) भानुप्रताप सिंह ने बताया कि कोलकाता से डांस के नाम पर लड़कियों को बुलाया गया था। पूछताछ में सामने आया है कि आयोजन के लिए कोलकाता के ही एक व्यक्ति से संपर्क किया गया था, जिसकी तलाश अभी जारी है। एफएसएल की टीम को घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य मिले हैं। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि इस मामले के अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी।