1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 31 Dec 2025 04:18:41 PM IST
ऐसे ठगों से सावधान - फ़ोटो social media
PATNA: पटना में बेरोजगार युवाओं को पटना मेट्रो में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले फर्जी इंटरव्यू रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। 28 दिसंबर को जक्कनपुर थाना क्षेत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने विग्रहपुर क्षेत्र में संचालित इस फर्जी कार्यालय पर छापेमारी की।
जांच में सामने आया कि आरोपितों ने एक फर्जी कार्यालय खोल रखा था, जहां युवाओं को इंटरव्यू के बहाने बुलाया जाता और चयन का भरोसा दिलाकर उनसे आवेदन शुल्क, प्रोसेसिंग चार्ज और अन्य मदों में धनराशि वसूली जाती थी। पीड़ितों को नौकरी का झांसा देकर लंबे समय तक टालमटोल किया जाता था।
सूचना के सत्यापन के बाद गठित पुलिस टीम ने इस रैकेट में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान फर्जी नियुक्ति से जुड़े कई आपत्तिजनक दस्तावेज, कागजात और अन्य सामग्री बरामद की गई, जो ठगी की गतिविधियों की पुष्टि करती हैं।
इस मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक (सदर), पटना, श्री अभिनव कुमार ने कहा, “पटना मेट्रो में बहाली के नाम पर ठगी की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई। फर्जी इंटरव्यू रैकेट में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बरामद दस्तावेजों के आधार पर गिरोह की कार्यप्रणाली की गहन जांच की जा रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि किसी भी सरकारी या सार्वजनिक उपक्रम में नौकरी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट, विज्ञापन और अधिकृत प्रक्रिया पर ही भरोसा करें। किसी भी अनाधिकृत कार्यालय, फर्जी इंटरव्यू या पैसे की मांग की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसे ठगों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।
पटना से सूरज की रिपोर्ट