1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 06 Dec 2025 05:00:00 PM IST
अपराधियों का तांडव जारी - फ़ोटो REPORTER
PATNA: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही है। अपराधी इतने बेखौफ हो गये हैं कि इनके अंदर पुलिस का डर मानो खत्म हो गया है। यही कारण है कि पुलिस को दिनदहाड़े चुनौती देने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना का है जहां दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है।
पुलिस को चुनौती देते हुए बाइक सवार अपराधियों ने एक तेल व्यवसायी से 5 लाख रुपया दिनदहाड़े लूट लिया और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये। घटना पटना के बेऊर थाना क्षेत्र के बिशनपुर पकड़ी इलाके की जहां यामाहा बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बोरिंग रोड के रहने वाले व्यवसायी को निशाना बनाते हुए 5 लाख रूपये लूट लिये और मौके से नौ दो ग्यारह हो गये।
पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि उनका 35 फीट में गोडाउन और राजहंस स्टोर है। उनका तेल रिफाइन करने का बिजनेस है। वो बोरिंग रोड के रहने वाले हैं। पीड़ित ने बताया कि वो एतबारपुर से बकाया पैसा कलेक्शन करके लौट रहे थे तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर उनसे 5 लाख रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गये। पीड़ित ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। इलाके में सीसीटीवी को पुलिस खंगालने में लगी है।