1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Sep 2025 03:50:51 PM IST
पटना में लाठीचार्ज - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर करीब एक महीने से धरना पर बैठे आंदोलनकारियों पर आज पुलिस ने लाठीचार्ज किया। दरअसल राजस्व एवं भूमि विभाग में संविदा पर बहाल करीब 9000 कर्मियों की सरकार ने एक साथ पिछले दिनों सेवा समाप्त कर दी थी। लेकिन इसके बावजूद तमाम कर्मियों का आंदोलन लगातार जारी था।
बुधवार को बीजेपी कार्यालय के पास संविदा कर्मी पहुंचे थे और विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। एक साथ हजारों कर्मी बीजेपी दफ्तर के पास पहुंच गये। इस दौरान पुलिस से उनकी धक्का मुक्की हुई। इस दौरान पुलिस ने संविदा कर्मियों पर लाठीचार्ज कर दिया। जिसके कारण कई आंदोलनकारियों का सिर फट गया। जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है।
इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस की लाठीचार्ज के खिलाफ संविदा कर्मियों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई की लोग भर्त्सना कर रहे हैं और सरकार से मांगे पूरी करने की बात कह रहे हैं।
बता दें कि 16 अगस्त से हड़ताल पर बैठे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में संविदा पर बहाल करीब 9000 कर्मियों की सेवा एक साथ समाप्त कर दी गयी है। इनकी मांगों पर सरकार ने कोई विचार नहीं किया। अब खाली पड़े पद पर सरकार फिर से बहाली निकालने जा रही है। इसी बात को लेकर हटाये गये संविदा कर्मी आक्रोशित हैं और सरकार से मांगे पूरी करने की अपील कर रहे हैं।
आंदोलनकारियों का कहना है कि यही है सुशासन की सरकार, अंग्रेजों का शासन चल रहा है। हम लोग एक महीने से धरना और अनशन पर बैठे है, लेकिन हम लोगों को कोई देखने नहीं आया। हम लोग इंतजार में बैठे थे कि सरकार की तरफ से कोई आएगा और हमारी समस्या का समाधान निकालेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हम लोग इंतजार में ही बैठे रहे और कोई मिलने तक नहीं आया। पटना में सर्वेक्षण कर्मचारियों ने नौकरी की सुरक्षा और बकाया वेतन की मांग को लेकर भाजपा कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। महीनों से वेतन न मिलने और भविष्य असुरक्षित होने से नाराज़ कर्मचारी सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं।


