1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 13 Dec 2025 07:44:16 AM IST
- फ़ोटो
Patna news : बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां 17 वर्षीय किशोर अमर कुमार की उसके ही दोस्तों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना चौक थाना क्षेत्र की कचौड़ी गली, नारायणी कन्या विद्यालय के पास घटी। मृतक अमर कुमार मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के महादेव स्थान, शिव कॉलोनी धनखेती का रहने वाला था और ई-रिक्शा चलाता था।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम अमर के दोस्तों ने उसे फोन कर बुलाया था। बताया जा रहा है कि यह विवाद एक लड़की से जुड़ी थी। लड़के और उसके दोस्तों के बीच लड़की को लेकर कहासुनी हुई और गुस्से में सभी दोस्तों ने मिलकर अमर को बेरहमी से पीटा। पिटाई इतनी गंभीर थी कि अमर बेहोश हो गया। इसके बाद दो दोस्तों ने उसे बाइक पर डालकर एनएमसीएच अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान अमर ने दम तोड़ दिया।
परिजन ने बताया कि गुरुवार की देर रात उन्हें पता चला कि अमर के साथ मारपीट हुई है। इसके बाद वे मेहंदीगंज थाने पहुंचे और अमर के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। पटना सिटी डीएसपी-2 डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से देखा गया कि दो किशोर जख्मी अमर को बाइक से ले जाते हुए नजर आए।
मेहंदीगंज और चौक थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन किशोरों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर रही है।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह घटना किशोरों में नाबालिग हिंसा और आपसी मनमुटाव की समस्या को उजागर करती है। लोगों में यह चिंता भी देखी जा रही है कि सोशल मीडिया और मोबाइल फोन के माध्यम से युवा अक्सर इस तरह के खतरनाक विवादों में फंस जाते हैं।
स्थानीय लोग और परिजन इस घटना से गहरे सदमे में हैं। अमर के परिवार ने न्याय की मांग की है और पुलिस पर दबाव है कि जल्दी से जल्दी सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कानून के कठोर शिकंजे में लाया जाए। डीएसपी ने जनता से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना या अपराध को रोका जा सके।
इस घटना ने पटना में सुरक्षा और किशोर अपराध पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या घटना के पीछे कोई और प्रेरक कारण तो नहीं था और किशोरों के बीच पहले से कोई मनमुटाव या रंजिश तो नहीं थी।अमर कुमार की मृत्यु ने पूरे इलाके में शोक का माहौल बना दिया है। स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में पूरी पारदर्शिता के साथ कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को कानून के अनुसार सजा दिलाई जाएगी।