ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: गाद प्रबंधन नीति से बाढ़ मुक्त होगा बिहार, गंगा-कोसी नदियों में नियंत्रण विधि जल्द होगी शुरू Bihar News: रील्स बनाकर 'हीरो' बनना युवकों को पड़ा भारी, गाड़ी के उड़े परखच्चे; चारो अस्पताल में भर्ती Bihar Pension Scheme: बिहारवासियों को CM नीतीश की बड़ी सौगात, 1.11 करोड़ लोगों के खाते में भेजे गए ₹1227 करोड़ Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, सभी वर्गों के उत्थान के लिए शुरु होगी नई योजनाएं Bihar News: बिहार के इन B.Ed कॉलेजों में दाखिले पर प्रतिबंध? लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल Bihar News: हत्या और लूट कांड के 3 कुख्यात आरोपी गिरफ्तार, हथियार और लूट की रकम बरामद Bihar Crime News: पटना में क्रिकेट खेलने के दौरान छात्र को मारी गोली, आरोपियों की तलाश जारी Bihar Crime News: संपत्ति के चक्कर में बेटी ने पति और प्रेमी संग मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार Vastu Shastra: घर की इस दिशा में लगाएं 7 घोड़ों की तस्वीर, बढ़ेगी धन संपदा और खुशहाली Bihar Railway: बिहार की इन ट्रेनों का बदलेगा रुट, कामाख्या एक्सप्रेस इतने दिनों तक कैंसिल

Patna airport: पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल शुरू, यात्रियों को मिलेंगी खास सुविधाएं

Patna airport: राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज से एक नए युग की शुरुआत हो गई है. वर्षों से यात्रियों की सेवा कर रहा पुराना टर्मिनल हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 03 Jun 2025 08:17:33 AM IST

Patna News

पटना न्यूज - फ़ोटो google

Patna airport: राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज से एक नए युग की शुरुआत हो गई है। सोमवार की आधी रात के बाद, सुबह 6:00 बजे से पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल पूरी तरह से संचालन में आ गया है। इसके साथ ही, वर्षों से यात्रियों की सेवा कर रहा पुराना टर्मिनल हमेशा के लिए बंद कर दिया गया, जो अब केवल यात्रियों की यादों और बिहार के विमानन इतिहास का हिस्सा बनकर रह गया है।


पुराने टर्मिनल भवन ने करीब दो दशकों तक न सिर्फ राज्य के लोगों की यात्रा को आसान बनाया, बल्कि बिहार के बदलते सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य का भी गवाह बना रहा। इस टर्मिनल ने वह समय भी देखा जब सीमित उड़ानों के जरिए गिने-चुने गंतव्यों तक ही पहुंचा जा सकता था, और आज जब बिहार देश के सबसे तेजी से बढ़ते हवाई संपर्क वाले राज्यों में शामिल हो गया है। यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या और सुविधाओं की कमी को देखते हुए नए टर्मिनल की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी।


नए टर्मिनल के शुभारंभ के साथ ही बिहार के हवाई यातायात में एक नया अध्याय जुड़ गया है। यह भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। टर्मिनल में यात्रियों की सुविधा के लिए स्वचालित चेक-इन काउंटर, अत्याधुनिक सुरक्षा व्यवस्था, आरामदायक प्रतीक्षालय, वाणिज्यिक स्टॉल और कैफे सहित कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा भीड़ प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए स्मार्ट सिस्टम और संकेतों की व्यवस्था की गई है।


नए टर्मिनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मई को किया था। इसके बाद आज, कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नए टर्मिनल का निरीक्षण किया और इसके सुचारू संचालन के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की और बताया कि यह टर्मिनल न केवल पटना, बल्कि पूरे बिहार के अगले चरण के विकास का साक्षी बनेगा।


बिहार में हवाई सेवा के विस्तार और यात्री सुविधाओं में सुधार की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। नए टर्मिनल के शुरू होने से जहां यात्रियों को और अधिक सुविधा मिलेगी, वहीं राज्य के आर्थिक और पर्यटन क्षेत्र को भी नए अवसर मिलेंगे। अब पटना एयरपोर्ट एक बार फिर तैयार है बिहार के विकास यात्रा में उड़ान भरने के लिए।

रिपोर्ट- प्रेम राज