ब्रेकिंग न्यूज़

अरवल में अनियंत्रित स्विफ्ट डिज़ायर कार नहर में गिरी, एक युवक लापता, रेस्क्यू जारी Bihar Dsp Suspend: धनकुबेर DSP को नीतीश सरकार ने किया सस्पेंड...SVU ने आय से 1 Cr रू अधिक अर्जित करने के आरोप में दर्ज किया है केस Bihar News: नीतीश सरकार ने शांभवी चौधरी समेत तीन नेताओं की बढ़ाई सुरक्षा, कांग्रेस अध्यक्ष को भी 'वाई' श्रेणी की सिक्योरिटी G.D. Goenka School Purnia : पूर्णिया के जीडी गोयनका विद्यालय ने रचा इतिहास, बच्चों ने जीते 94 पदक पटना पुलिस ने महाकाल गैंग का किया सफाया, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद Patna Traffic Alert: पटना में बढ़ेंगी दिक्कतें: मीठापुर-सिपारा एलिवेटेड रोड पर इस दिन तक बंद रहेगा आवागमन बिहार में खनन क्षेत्र की संभावनाओं पर उच्चस्तरीय बैठक, रोजगार और राजस्व पर फोकस Sayara Blockbuster Effect : ब्लॉकबस्टर ‘सैयारा’ ने बदली अनीत पड्डा की किस्मत, अब दिखेंगी YRF की अगली फिल्म में पूर्णिया नगर निगम की उपेक्षा से इलाके के लोग नाराज, बीच सड़क पर ही करने लगे धान की रोपनी Amrit Bharat Train: त्योहारी सीजन में यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे चलाएगा शेखपुरा से दिल्ली तक विशेष अमृत भारत ट्रेन

Bihar Railway: बिहार की इन ट्रेनों का बदलेगा रुट, कामाख्या एक्सप्रेस इतने दिनों तक कैंसिल

Bihar Railway: मालदा टाउन स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के कारण दो दिन कामाख्या एक्सप्रेस रद्द। टाटानगर की भी दो ट्रेनें रद्द, तीन ट्रेनों का रूट बदला।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 11 Jul 2025 08:01:46 AM IST

Bihar Railway

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Railway: पूर्व रेलवे के मालदा टाउन स्टेशन पर 31 अगस्त से 5 सितंबर 2025 तक यार्ड रीमॉडलिंग और प्री-नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल परिचालन में बदलाव किया गया है। इस दौरान टाटानगर से गुजरने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि तीन लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। ये ट्रेनें अब अपने सामान्य मार्ग (रामपुरहाट, गुमानी, मालदा टाउन) के बजाय आसनसोल, झाझा, बरौनी और कटिहार के रास्ते चलेंगी।


रद्द होने वाली ट्रेनें

ट्रेन नंबर 15639 (पुरी-कामाख्या एक्सप्रेस): 2 सितंबर 2025 को रद्द रहेगी।  

ट्रेन नंबर 15640 (कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस): 31 अगस्त 2025 को रद्द रहेगी।  

ये दोनों ट्रेनें खड़गपुर, आद्रा और चक्रधरपुर रेल मंडलों के तहत टाटानगर से गुजरती हैं और यार्ड रीमॉडलिंग के कारण इनका परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा।


परिवर्तित मार्ग वाली ट्रेनें  

तीन लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है, जो अब आसनसोल, झाझा, बरौनी और कटिहार होकर चलेंगी:  

ट्रेन नंबर 15629 (ताम्बरम-सिलघाट टाउन नागांव एक्सप्रेस): 1 सितंबर 2025 को ताम्बरम से रवाना होने वाली यह ट्रेन रामपुरहाट, गुमानी, और मालदा टाउन के बजाय आसनसोल, झाझा, बरौनी, और कटिहार के रास्ते सिलघाट टाउन तक जाएगी।

ट्रेन नंबर 22501 (सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-न्यू तिनसुकिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस): 2 सितंबर 2025 को बेंगलूरु से रवाना होने वाली यह ट्रेन रामपुरहाट, गुमानी और मालदा टाउन के बजाय रामपुरहाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर, मुंगेर, खगड़िया और कटिहार के रास्ते न्यू तिनसुकिया तक चलेगी।

ट्रेन नंबर 22503 (कन्याकुमारी-डिब्रुगढ़ विवेक सुपरफास्ट एक्सप्रेस): 1 सितंबर 2025 को कन्याकुमारी से रवाना होने वाली यह ट्रेन भी रामपुरहाट, गुमानी, और मालदा टाउन के बजाय रामपुरहाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर, मुंगेर, खगड़िया और कटिहार के रास्ते डिब्रुगढ़ तक जाएगी।


यात्रियों के लिए सलाह  

मालदा टाउन स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य रेलवे की क्षमता बढ़ाने और भविष्य में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया जा रहा है। हालांकि, इस दौरान यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर या स्टेशन पर उपलब्ध जानकारी की जांच कर लें।