1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 02 Jan 2026 08:31:06 AM IST
- फ़ोटो
Patna municipal corporation : राजधानी पटना में शहरवासियों की सुविधा और यातायात सुगमता को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 26 प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान शुक्रवार से शुरू करने का निर्णय लिया है। यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा और इसके तहत दानापुर से लेकर पटना सिटी तक के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए कुल नौ टीम का गठन किया गया है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि आम जनता की सुविधा और शहर की सड़कों की सुगमता को बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा व्यवधान उत्पन्न करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अतिक्रमण हटाने के अभियान की योजना डीएम के निर्देश पर बनाई गई है। इसके तहत निगम के सभी अंचलों और नगर परिषदों द्वारा जनवरी माह के लिए अग्रिम कैलेंडर जारी किया गया है। इस कैलेंडर के अनुसार ही प्रत्येक अंचल में अतिक्रमण हटाया जाएगा। अभियान विशेष रूप से निगम के छह अंचलों—नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग, बांकीपुर, अजीमाबाद और पटना सिटी—साथ ही नगर परिषद खगौल, फुलवारीशरीफ और दानापुर निज़ामत में चलाया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि अभियान में शामिल टीमों का मुख्य उद्देश्य सड़क किनारे लगे अवैध ढांचे, दुकानें, अतिक्रमणकारी स्टॉल और अन्य अवरोध हटाना है। इससे न केवल शहरवासियों को राहत मिलेगी बल्कि यातायात के प्रवाह में सुधार भी होगा। डीएम ने कहा कि यह अभियान केवल एक बार का नहीं है, बल्कि नियमित रूप से अतिक्रमण नियंत्रण और शहर की सड़कों को सुव्यवस्थित करने के लिए चलाया जाएगा।
अतिक्रमण हटाने वाले अभियान में जिन प्रमुख सड़कों पर कार्रवाई होगी, उनमें सगुना मोड़ से दानापुर रेलवे स्टेशन तक, शेखपुरा मोड़ से रूकनपुरा तक, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड-राजापुर पुल मार्ग, अटल पथ, बेऊर मोड़ से पहाड़ी तक, पटना जंक्शन रोड, कंकड़बाग मेन रोड, कंकड़बाग टेम्पू स्टैंड से शालीमार स्वीट्स तक, गांधी मैदान के चारों ओर, गांधी मैदान से दीघा, गांधी मैदान से पटना सिटी, जेपी गंगा पथ, नेहरू पथ, अटल पथ, चितकोहरा पुल, विकास भवन, बोरिंग रोड, डाकबंगला चौराहा, पटना जंक्शन के समीप, चिरैयाटांड़ पुल, राजाबाजार, कारगिल चौक से एनआईटी, गोरिया टोली से जीपीओ और अनीसाबाद शामिल हैं।
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान अतिक्रमण हटाने के लिए आवश्यक उपकरण और मानव संसाधन पहले ही तैयार किए गए हैं। इसके तहत विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विरोध की स्थिति में तत्काल नियंत्रण किया जा सके।
डीएम ने यह भी कहा कि अभियान का उद्देश्य केवल अतिक्रमण हटाना नहीं है, बल्कि शहर की सड़कों को साफ-सुथरा और सुरक्षित बनाना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं भी अतिक्रमण न करें और प्रशासन के सहयोग से अपने क्षेत्र को व्यवस्थित बनाए रखें।
इस अभियान के तहत नगर निगम ने यह सुनिश्चित किया है कि जिन दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों को हटाया जाएगा, उनके लिए उचित वैकल्पिक व्यवस्था और पूर्व चेतावनी दी जाएगी। इससे जनता को समझने और सहयोग करने का पर्याप्त अवसर मिलेगा।
पटना में यह अभियान प्रशासन की अतिक्रमण-निरोधक नीति का हिस्सा है। इससे पहले भी शहर में समय-समय पर ऐसे अभियान चलाए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार इसे विशेष रूप से 26 प्रमुख सड़कों पर केंद्रित किया गया है, ताकि यातायात, सुरक्षा और सार्वजनिक सुविधा को सुनिश्चित किया जा सके।
इस प्रकार, पटना शहरवासियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे उनकी रोजमर्रा की यात्रा सुगम और सुरक्षित होगी। प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अतिक्रमण हटाने के प्रयासों में किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अभियान के सफल निष्पादन के लिए सभी संबंधित विभाग पूरी सक्रियता के साथ कार्य करेंगे।