1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 07 Jan 2026 05:56:38 PM IST
कयासों पर लगा विराम - फ़ोटो social media
PATNA: आखिरकार आयुष डॉक्टर नुसरत प्रवीण ने आज अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद से उनके ज्वाइनिंग को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे। 31 दिसंबर लास्ट डेट था उस दिन भी जब उन्होंने नौकरी ज्वाइन नहीं की तब कई तरह की चर्चाएं होने लगी। लेकिन आज उन्होंने इन कयासों और चर्चाओं पर विराम लगा दिया है।
आयुष डॉक्टर नुसरत प्रवीण ने बुधवार 7 जनवरी को पटना सदर अस्पताल को ज्वाइन कर लिया है। इनकी ज्वाइनिंग सीधे विभाग से हुई है। इस संबंध में जब पटना के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह से बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के एक कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हिजाब खींचने का वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले दिनों वायरल हुआ था। जिसे लेकर खुब विवाद भी हुआ था।
दरअसल नियुक्ति पत्र के वितरण के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कथित तौर पर एक आयुष डॉक्टर की नकाब (हिजाब) खींची थी। जिसके बाद विवादों में आईं डॉक्टर नुसरत प्रवीण के नौकरी ज्वाइन करने को लेकर सस्पेंस गहराने लगा। 31 दिसंबर को ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि थी। लेकिन अंतिम दिन भी उन्होंने नौकरी ज्वाइन नहीं की। जबकि 63 डॉक्टरों ने ड्यूटी ज्वाइन कर लिया था। जब ज्वाइनिंग डेट खत्म हुआ तब पटना के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया था कि आयुष डॉक्टर नुसरत प्रवीण ने नौकरी ज्वाइन नहीं की। अब ज्वाइनिंग की संभावना बेहद ही कम है। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही तिथि बढ़ा दी थी। अब ज्वाइनिंग डेट नहीं बढ़ने वाली है।
उन्होंने यह भी कहा था कि यदि नुसरत प्रवीण स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर अपील करती है कि किसी कारणवश वो ड्यूटी ज्वाइन नहीं कर पाई। तब विभाग से विशेष निर्देश मिलने पर उनकी ज्वाइनिंग हो सकती है। इसके लिए उनको विभाग में अपील करना होगा। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद तिथि बढ़ाई जा सकती है, यह कोई नई बात नहीं है। यह सब विभागीय स्तर से होता है। लेकिन आज नुसरत प्रवीण ने ड्यूटी ज्वाइन कर लिया है। पटना के सदर अस्पताल में उनकी तैनाती की गयी है।
पटना से सूरज की रिपोर्ट