NSMCH बिहटा में IMA-MSN का सेंट्रल ज़ोन कॉन्क्लेव: वीणा कुमारी ने दिया विशेष हैंड्स-ऑन सेशन

नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बिहटा में IMA–मेडिकल स्टूडेंट नेटवर्क द्वारा आयोजित सेंट्रल ज़ोन कॉन्क्लेव “समन्वय–2025” में मेडिकल छात्रों को वाउंड केयर और स्ट्रेचिंग से जुड़ा व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 14 Dec 2025 08:53:43 PM IST

बिहार

सेंट्रल ज़ोन कॉन्क्लेव “समन्वय–2025” - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA:  पटना के बिहटा स्थित  नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NSMCH) में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन–मेडिकल स्टूडेंट नेटवर्क की ओर से आयोजित सेंट्रल ज़ोन कॉन्क्लेव “समन्वय–2025” का आयोजन किया गया। 


कार्यक्रम के दौरान एम्स पटना की अतिरिक्त प्रोफेसर एवं बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग की अध्यक्ष डॉ. वीणा कुमारी ने विशेष सत्र में पिपक बॉडी पेनिस (स्ट्रेचिंग एवं वाउंड केयर) से जुड़ी तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। उन्होंने प्रतिभागियों को इन प्रक्रियाओं की कार्यविधि को स्वयं करके दिखाया और उसके वैज्ञानिक पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी।


इस सत्र में बड़ी संख्या में मेडिकल छात्रों एवं युवा चिकित्सकों ने भाग लिया और प्रशिक्षण से संबंधित व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया। कार्यक्रम का उद्देश्य मेडिकल छात्रों को आधुनिक चिकित्सा तकनीकों से अवगत कराना और उनके कौशल को और अधिक मजबूत बनाना रहा। IMA की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार के अलावा झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पड़ोसी देश नेपाल के मेडिकल छात्रों ने शिरकत की.