1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 14 Dec 2025 05:17:19 PM IST
- फ़ोटो REPORTER
PATNA: पटना के बिहटा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NSMCH) में देश के कई राज्यों के साथ साथ पड़ोसी देश नेपाल से सैकड़ों मेडिकल छात्रों का जुटान हुआ. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन–मेडिकल स्टूडेंट नेटवर्क (IMA–MSN) की ओर से NSMCH में सेंट्रल जोनल कॉन्क्लेव “समन्वय–2025” का आयोजन किया गया. इस शैक्षणिक सम्मेलन में बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और नेपाल के लगभग 300 मेडिकल छात्र शामिल हुए.
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक कॉन्क्लेव मेडिकल छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी है. आईएमए की IMA–MSN स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शिवकुमार उत्तरे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, ने कहा कि IMA–MSN का उद्देश्य छात्रों को एक सशक्त, संवेदनशील और सक्षम चिकित्सक के रूप में तैयार करना है और यह आयोजन उस दिशा में एक सराहनीय प्रयास है.
आईएमए के वित्त सचिव और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. पियूष जैन ने कहा कि समन्वय–2025 ने मेडिकल छात्रों को सीखने, साझा करने और आगे बढ़ने का एक बढ़िया मंच प्रदान किया है। ऐसे आयोजन निश्चित रूप से भारतीय चिकित्सा व्यवस्था को सशक्त बनाएंगे.
कार्यक्रम में आईएमए मुख्यालय, आईएमए बिहार, आईएमए–एमएसएन एवं आईएमए–एमएसएन बिहार के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे. स्टेट जेनरल सेक्रेटरी डॉ. संतोष कुमार सिंह, चेयरमैन, आईएमए–एमएसएन डॉ. ऋषभ कुमार, स्टेट फाइनेंस सेक्रेटरी डॉ. शिवेंद्र कुमार सिन्हा, ऑर्गनाइजिंग को-चेयरमैन डॉ. अमन कुमार सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी, आईएमए–एमएसएन नेशनल काउंसिल फाइनेंस डॉ. अमन प्रिया सिंह, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, आईएमए–एमएसएन बिहार डॉ. सुनील कुमार सिंह, कन्वेनर, आईएमए–एमएसएन बिहार डॉ. पंकज कुमार, जॉइंट सेक्रेटरी, नेशनल काउंसिल डॉ. श्रुति मोगिलिपुरी, कन्वेनर, आईएमए–एमएसएन नेशनल काउंसिल डॉ. सूर्यम सिंह, आयोजन अध्यक्ष, समन्वय–2025 डॉ. शिखा सिंह तथा आयोजन सचिव, समन्वय–2025 डॉ. आनंद प्रकाश प्रमुख रूप से शामिल रहे.
समापन अवसर पर NSMCH के प्रबंध निदेशक कृष्ण मुरारी ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे छात्रों के अकादमिक और नेतृत्व विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया. वहीं, संस्थान के प्राचार्य डॉ. हरिहर दीक्षित ने कहा कि इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के आयोजन NSMCH, Bihta की शैक्षणिक गुणवत्ता, आधुनिक दृष्टिकोण और उत्कृष्ट चिकित्सा शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करते हैं.
कॉन्क्लेव के अंतर्गत वैज्ञानिक कार्यशालाओं, पोस्टर प्रस्तुतियों एवं वर्कशॉप्स का सुव्यवस्थित आयोजन किया गया, जिनमें बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं एयरवे प्रबंधन, आईवी कैनुलाइज़ेशन एवं कैथेटराइजेशन, पिन्स विद पर्पज़ (स्यूचरिंग एवं वाउंड ड्रेसिंग), ऑर्थोपेडिक कास्टिंग और स्प्लिंटिंग तथा सामूहिक आपदा (मास कैजुअल्टी) शामिल थे, जिसके माध्यम से प्रतिभागी छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक कौशल विकसित करने का महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त हुआ. “समन्वय–2025” ने सेंट्रल जोन के मेडिकल छात्रों के बीच शैक्षणिक संवाद, सहयोग एवं नेतृत्व विकास को एक सशक्त मंच प्रदान किया।






