1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 08 Oct 2025 08:33:38 PM IST
भाजपा से चिराग ने बनाई दूरी - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में घमासान तेज होता दिख रहा है. अब खबर ये आ रही है कि चिराग पासवान आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गये हैं. चिराग पासवान ने अपनी पार्टी की आपात बैठक बुला ली है. वहीं, बीजेपी से बातचीत से भी दूरी बना ली है. उधर, जीतन राम मांझी के भी बगावती तेवर बढ़ते जा रहे हैं.
बीजेपी से चिराग ने बनाई दूरी
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू होने में सिर्फ 3 दिन बचे हैं और एनडीए के घटक दलों के बीच बातचीत बंद हो गयी है. चिराग पासवान ने आज बीजेपी के नेताओं से बातचीत नहीं की. चिराग से मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी के नेताओं ने मुलाकात की थी. लेकिन आज यानि बुधवार को चिराग पासवान ने बीजेपी नेताओं से कोई बातचीत नहीं की. अपने पिता स्व. रामविलास पासवान की पुण्यतिथि के मौके पर चिराग पासवान आज बिहार पहुंच गये.
चिराग पासवान ने स्व. रामविलास पासवान की पुण्यतिथि को लेकर पटना और खगड़िया में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की. खगड़िया से लौटने के बाद वे दिल्ली रवाना हो गये. हालांकि बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी पटना में ही मौजूद थे. लेकिन चिराग ने धर्मेंद्र प्रधान से कोई बात नहीं की. मंगलवार को दिल्ली में धर्मेंद्र प्रधान औऱ विनोद तावड़े ने ही चिराग पासवान से मुलाकात की थी.
बीजेपी के ऑफर से चिराग नहीं हैं संतुष्ट
जानकार सूत्रों की मानें तो चिराग पासवान को बीजेपी की ओर से सिर्फ 20 सीटों का ऑफर दिया गया है. चिराग पासवान इससे संतुष्ट नहीं हैं. चिराग पासवान को इस बात से भी नाराजगी है कि बीजेपी ने जेडीयू के साथ सीटों का बंटवारा पहले ही तय कर लिया. तभी जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों के नामांकन के लिए डेट तक तय कर लिया.
चिराग ने बुलाई आपात बैठक
इस बीच चिराग पासवान ने अपनी पार्टी की आपात बैठक बुला ली है. कल यानि गुरूवार की सुबह उनकी पार्टी लोजपा(रामविलास) की बैठक पटना में होने जा रही है. कल सुबह 10 बजे से प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में चिराग पासवान के जीजा और सांसद अरुण भारती मौजूद रहेंगे. अरूण भारती को चिराग पासवान ने अपनी पार्टी का बिहार प्रभारी भी बना रखा है.
लोजपा(रामविलास) की इस बैठक में पार्टी के सभी सांसदों, प्रदेश अध्यक्ष, सभी उपाध्यक्षों, जिला प्रभारियों और प्रमुख नेताओं को बुलाया गया है. माना जा रहा है कि किसी बड़े फैसले के पहले LJPR नेतृत्व प्रमुख नेताओं से चर्चा करना चाहता है. इसलिए ये बैठक बुलाई गयी है.