1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 30 Dec 2025 10:49:38 AM IST
- फ़ोटो
Patna Smart City : नए साल की शुरुआत के साथ ही राजधानी पटना के लोगों के लिए अच्छी खबर है। शहर में चार बड़ी नागरिक सुविधाओं की शुरुआत होने जा रही है, जिससे न सिर्फ आम लोगों की रोजमर्रा की परेशानी कम होगी, बल्कि पटना की तस्वीर भी बदलेगी। पथ निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) बोर्ड और पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ये प्रमुख परियोजनाएं अब अंतिम चरण में हैं। खरमास के बाद इनका औपचारिक उद्घाटन किए जाने की तैयारी है।
इन परियोजनाओं में जेपी गंगा पथ पर सुसज्जित दुकानों की शुरुआत, गंगा पथ पर विकसित किया गया विचरण (वॉकिंग) क्षेत्र, बांस घाट में अत्याधुनिक श्मशान घाट और मांडवी नाला (मंदिर नाला) परियोजना के तहत नए यातायात मार्ग की शुरुआत शामिल है। अधिकारियों के अनुसार, इन सभी योजनाओं का उद्देश्य शहर को आधुनिक सुविधाओं से लैस करना और नागरिकों के जीवन को अधिक सुगम बनाना है।
जेपी गंगा पथ पर सुसज्जित दुकानों की शुरुआत
जेपी गंगा पथ पर पहले चरण में करीब 250 दुकानों के आवंटन के साथ उद्घाटन की तैयारी की जा रही है। गोलंबर से कुर्जी तक गंगा पथ के किनारे प्री-फैब्रिकेटेड दुकानों को व्यवस्थित तरीके से लगाया जा रहा है। इन दुकानों के आवंटन के लिए दुकानदारों की सूची भी तैयार की जा रही है। खरमास के बाद आवंटन प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है।
इन दुकानों को खास तौर पर बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाने वाले स्वरूप में सजाया जा रहा है। यहां स्थानीय हस्तशिल्प, पारंपरिक खान-पान और अन्य सांस्कृतिक उत्पादों को बढ़ावा देने की योजना है। इससे न सिर्फ लोगों को एक बेहतर बाजार मिलेगा, बल्कि स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।
बांस घाट में राज्य का पहला आधुनिक श्मशान घाट
पटना के बांस घाट में राज्य का पहला अत्याधुनिक श्मशान घाट लगभग बनकर तैयार हो चुका है। यह परियोजना पटना स्मार्ट सिटी के तहत पथ निर्माण विभाग बोर्ड की ओर से लगभग 89.40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई है। श्मशान घाट में आधुनिक दाह संस्कार सुविधाएं, पर्यावरण के अनुकूल तकनीक और नागरिकों की सुविधा के लिए आवश्यक सभी इंतजाम किए गए हैं। उद्घाटन के बाद यह श्मशान घाट पटना के लोगों को सम्मानजनक और सुव्यवस्थित अंतिम संस्कार की सुविधा देगा। इससे गंगा घाटों पर होने वाली अव्यवस्था भी कम होने की उम्मीद है।
जेपी गंगा पथ पर जिगजैग पार्क
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से जेपी गंगा पथ पर जिगजैग पार्क का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है। करीब 550 मीटर लंबे इस पार्क का विकास एलसीडी घाट क्षेत्र में किया गया है। पार्क में बैठने के लिए बेंच, सैटेलाइट सुविधाएं और ओपन वॉकिंग एरिया विकसित किया गया है, जहां लोग सुबह-शाम सैर का आनंद ले सकेंगे।
इसके साथ ही कुर्जी से गांधी मैदान की ओर जाने वाले पुल तक लंबे हिस्से का सौंदर्यीकरण और विकास कार्य भी किया जा रहा है। यह पार्क न सिर्फ शहर को हरा-भरा बनाएगा, बल्कि लोगों को खुले वातावरण में समय बिताने का बेहतर विकल्प भी देगा।
मंदिर नाला परियोजना से ट्रैफिक को राहत
मंदिरी नाला परियोजना के तहत अब इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी शुरू होने जा रही है। शहर की जल निकासी व्यवस्था को मजबूत करने और ट्रैफिक को सुचारु बनाने के उद्देश्य से करीब 1200 मीटर लंबे मंदिर नाले का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इस परियोजना पर लगभग 87 करोड़ रुपये की लागत आई है, जिसके तहत ट्विन बैरल आरसीसी बॉक्स ड्रेन का निर्माण किया गया है।
इस नाले के ऊपर से सड़क शुरू होने के बाद शहर के मध्य हिस्से में यातायात का दबाव कम होगा और लोगों को एक नया वैकल्पिक मार्ग मिलेगा। अधिकारियों का कहना है कि जनवरी से इस मार्ग पर गाड़ियों के चलने की संभावना है।
नए साल में बदलेगी राजधानी की तस्वीर
इन चारों परियोजनाओं के शुरू होने से पटना में यातायात, स्वच्छता, पर्यटन और नागरिक सुविधाओं के क्षेत्र में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। सरकार और स्मार्ट सिटी प्रबंधन का दावा है कि आने वाले समय में पटना को एक आधुनिक और सुविधाजनक शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। नए साल में राजधानी को मिलने वाली ये सुविधाएं निश्चित रूप से आम लोगों के जीवन को आसान बनाएंगी और शहर के विकास को नई दिशा देंगी।