Muzaffarpur accident : तेज रफ्तार का कहर: बस और ट्रक की भिड़ंत, दो घायल; ट्रक चालक फरार

मुजफ्फरपुर के भीखनपुर एनएच पर तेज रफ्तार ट्रक और खाली बस की जोरदार टक्कर हो गई। ओवरटेक के दौरान हुए हादसे में बस चालक और सहयोगी घायल हुए, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Dec 2025 02:05:03 PM IST

Muzaffarpur accident : तेज रफ्तार का कहर: बस और ट्रक की भिड़ंत, दो घायल; ट्रक चालक फरार

- फ़ोटो

Muzaffarpur accident : मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भीखनपुर एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग) पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर की ओर आ रही एक खाली बस और तेज रफ्तार ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। यह दुर्घटना ओवरटेक के प्रयास के दौरान हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बस चालक और उसका सहयोगी घायल हो गए। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था, वरना जनहानि की संभावना और अधिक बढ़ सकती थी।


ओवरटेक के कारण हुई भीषण टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों और बस चालक के मुताबिक, हादसा ओवरटेक करने की जल्दबाजी में हुआ। बस चालक ने बताया कि वह अपनी खाली बस को रिपेयर (मरम्मत) के लिए मुजफ्फरपुर लेकर जा रहा था। बस में केवल उसका सहयोगी ही मौजूद था। जैसे ही बस भीखनपुर एनएच पर पहुंची, उसी दौरान सीतामढ़ी की ओर जाने वाले एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को ओवरटेक करने की कोशिश की। ओवरटेक के इसी प्रयास में दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पिचक गया और विंडशील्ड पूरी तरह टूटकर बिखर गया।


टक्कर के प्रभाव से बस चालक का हाथ कट गया और उसका सहयोगी भी घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। लोगों का कहना था कि यदि बस में यात्री भरे होते, तो स्थिति और भयावह हो सकती थी।


स्थानीय लोग पहुंचे सहायता के लिए

घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय युवाओं ने सबसे पहले घायलों को पानी उपलब्ध कराया और प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को भी दी। कई लोग क्षतिग्रस्त बस का मुआयना करते दिखे और ट्रक चालक के फरार होने पर नाराजगी जताई। लोगों ने बताया कि एनएच पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन ओवरटेकिंग के मामलों में जोखिम और बढ़ जाता है।


टक्कर के बाद फरार हुआ ट्रक चालक

हादसे के बाद ट्रक चालक मौका पाकर अपने वाहन समेत फरार हो गया। राहगीरों ने बताया कि टक्कर होते ही ट्रक कुछ दूरी तक घिसटता हुआ रुका और चालक तुरंत कूदकर फरार हो गया। ट्रक का नंबर कई लोगों ने नोट करने की कोशिश की, लेकिन तेज गति और अफरातफरी के कारण स्पष्ट जानकारी मिल नहीं पाई।


पुलिस ने संभाला मोर्चा, जांच तेज

सूचना मिलते ही अहियापुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। अहियापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से किए गए ओवरटेक का परिणाम है। उन्होंने कहा कि घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया है और बस को सड़क से हटाकर यातायात को सामान्य कर दिया गया है।


पुलिस ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत जुटाए हैं और ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों से लगातार पूछताछ की जा रही है ताकि ट्रक का नंबर और चालक की पहचान जल्द से जल्द हो सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी चालक को जल्द पकड़ा जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


बार-बार दोहर रही हैं ऐसी घटनाएं

स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार और गलत तरीके से ओवरटेक करने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन निगरानी की कमी के कारण हादसे रुक नहीं रहे। लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के उपाय बढ़ाने की मांग भी की।


फिलहाल घायलों का चल रहा इलाज

दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। चालक के हाथ में गंभीर चोट लगी है, जबकि सहयोगी को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। अस्पताल स्रोतों के अनुसार दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।