Dularchand Yadav murder : सूरजभान सिंह की भी हो जाएगी हत्या ! मोकामा पहुंचते ही निर्दलीय सांसद ने किया बड़ा खुलासा,कहा - बाहुबली को टिकट मिलेगा तो होंगे हादसे Bihar Election 2025: NDA का मेनिफेस्टो जारी, शारदा सिन्हा के नाम से बनेगा यूनिवर्सिटी; युवाओं के लिए भी बड़ा फैसला Mokama murder case : दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह ने लिया सूरजभान का नाम; अब बाहुबली नेता ने दिया जवाब,कहा - उच्च स्तरीय जांच में हो जाएगा दूध का ढूध पानी का पानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में प्रत्याशियों के लिए कड़ी सुरक्षा, हर समय साथ रहेंगे पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर Bihar Election 2025: किसानों के लिए NDA ने खोला खजाना, अब 2 हजार के बदले मिलेंगे इतने रुपए Dularchand Yadav Murder : मोकामा में चुनावी झड़प के बीच दुलारचंद यादव की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम के लिए खुद शव लेकर निकली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी; पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका Bihar Crime News: जेल परिसर में फांसी के फंदे से लटका मिला बंदी का शव, जांच में जुटी पुलिस Dularchand Yadav Murder : दुलारचंद यादव हत्या मामले में अनंत सिंह नामजद, NDA नेताओं ने राजनीति में हिंसा की निंदा की NDA Manifesto : KG से PG तक मुफ्त शिक्षा; बिहार में एनडीए का चुनावी संकल्प पत्र जारी; नौकरी, हाइवे, मेट्रो समेत इन चीजों पर रहा खास फोकस Dularchand Yadav Murder : दुलारचंद हत्याकांड मामले में सामने आया सीनियर पुलिस ऑफिसर का बयान; जानिए अनंत सिंह को लेकर पटना SSP ने क्या कहा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 15 May 2025 07:47:39 PM IST
 
                    
                    
                    गर्दनीबाग खेल परिसर की बदलेगी तस्वीर - फ़ोटो google
PATNA: बिहार की राजधानी पटना के खेल प्रेमियों और उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर है। गर्दनीबाग स्थित खेल परिसर में अब एक अत्याधुनिक क्रिकेट ग्राउंड का निर्माण होने जा रहा है। भवन निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित इस महत्वाकांक्षी परियोजना को 9.65 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा, जिसकी कुल लागत ₹28.66 करोड़ निर्धारित की गई है और इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है।
यह क्रिकेट ग्राउंड राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। मैदान में 10 मुख्य पिचों के साथ-साथ अभ्यास के लिए 5 अतिरिक्त नेट पिचों का निर्माण भी प्रस्तावित है, जिससे खिलाड़ियों को अभ्यास और प्रतिस्पर्धा दोनों के लिए सर्वोत्तम माहौल मिल सके।
पटना के गर्दनीबाग खेल परिसर में भवन निर्माण विभाग द्वारा एक अत्याधुनिक क्रिकेट ग्राउंड का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना 9.65 एकड़ के भूखंड पर मानकों के अनुरूप विकसित की जाएगी। क्रिकेट ग्राउंड में 10 मुख्य पिच और प्रैक्टिस के लिए 5 अतिरिक्त पिच तैयार की जाएंगी ताकि खिलाड़ियों को खेल और अभ्यास के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं मिल सकें। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 28.66 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
क्रिकेट ग्राउंड के साथ-साथ परिसर में अन्य आधुनिक सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। इनमें प्रशासनिक भवन (G+1), आधुनिक जिम, कैफेटेरिया, पार्किंग क्षेत्र और पर्यावरण संरक्षण के लिए हरित क्षेत्र शामिल हैं। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि खिलाड़ियों को हर स्तर पर सुविधाजनक अनुभव प्राप्त हो।
विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया तेजी से चल रही है। प्रक्रिया पूर्ण होते ही निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह क्रिकेट ग्राउंड आधुनिक तकनीकों और सुविधाओं से लैस होगा, जो खिलाड़ियों को न केवल खेलने बल्कि अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए भी प्रेरित करेगा।
कुमार रवि ने आगे कहा कि भवन निर्माण विभाग बिहार में खेल अवसंरचना को मजबूत करने के लिए दृढ़संकल्पित है। राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है, जिसका निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। गर्दनीबाग क्रिकेट ग्राउंड के बनने से बिहार के युवा खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करने और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहचान बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।