1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 06 Jan 2026 10:35:28 AM IST
- फ़ोटो
Bihar Road Projects : पटना समेत पूरे बिहार में सड़कों और पुलों के विकास को लेकर लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। इन्हीं अहम परियोजनाओं में से एक है मीठापुर–महुली एलिवेटेड रोड, जिसका लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब इस इंतजार के खत्म होने की घड़ी नजदीक आ गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक, इस एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य अगस्त 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा और इसके बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
इस परियोजना के पूरा होने से पटना शहर के दक्षिणी हिस्से में यातायात व्यवस्था को बड़ी राहत मिलने वाली है। खासतौर पर मीठापुर से महुली होते हुए पुनपुन, जहानाबाद, गया और औरंगाबाद की ओर जाने वाले यात्रियों का सफर काफी सुगम और तेज हो जाएगा।
सिपारा से महुली के बीच एलिवेटेड रोड पहले से चालू
मीठापुर–महुली एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल सिपारा से महुली के बीच का हिस्सा पहले ही चालू किया जा चुका है। भूपतिपुर के पास बने रैंप के जरिए वाहन चालक एलिवेटेड रोड पर चढ़कर सीधे महुली की ओर जा सकते हैं। इस हिस्से के चालू होने से दक्षिण पटना के कई इलाकों में ट्रैफिक का दबाव पहले ही कुछ हद तक कम हुआ है। परियोजना के फेज-2 के तहत मीठापुर से सिपारा के बीच लगभग 2.1 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाया जा रहा है, जो इस पूरे प्रोजेक्ट का सबसे अहम और चुनौतीपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है।
अब कितना काम बाकी है?
मीठापुर से सिपारा के बीच बन रहे एलिवेटेड रोड में अब सिर्फ 11 स्पैन पर कास्टिंग का काम बचा हुआ है। यह काम मुख्य रूप से चाणक्या मैनेजमेंट संस्थान से न्यू बाइपास के बीच के हिस्से में किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, मीठापुर से चाणक्या मैनेजमेंट संस्थान तक सुपर स्ट्रक्चर का काम पहले ही पूरा हो चुका है।
सिपारा साइड से देखा जाए तो सिपारा से न्यू बाइपास के उत्तर हिस्से तक का निर्माण कार्य कंपलीट हो चुका है। बचे हुए हिस्से में न्यू बाइपास के पास लाउंचर लगाया गया है, जिसकी मदद से कास्टिंग का काम तेजी से किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, निर्माण एजेंसी ने काम की रफ्तार बढ़ा दी है ताकि तय समयसीमा के भीतर प्रोजेक्ट को पूरा किया जा सके।
जुलाई तक निर्माण, अगस्त में उद्घाटन
जानकारी के अनुसार, जुलाई 2026 के अंत तक एलिवेटेड रोड का पूरा निर्माण कार्य खत्म कर लिया जाएगा। इसके बाद फाइनल टच, सुरक्षा जांच और ट्रायल के बाद अगस्त 2026 में इसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। रोड खुलते ही मीठापुर से महुली के बीच आवागमन में ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिलेगा।
सड़क के ऊपर सड़क: पटना की दूसरी बड़ी उपलब्धि
इस प्रोजेक्ट की एक खास बात यह है कि यह पटना शहर की दूसरी सड़क होगी जो सड़क के ऊपर से गुजरेगी। मीठापुर से सिपारा के बीच यह एलिवेटेड रोड एनएच-30 को पार करती है। इससे पहले बेली रोड में रूपसपुर नहर के पास फ्लाइओवर के ऊपर दीघा से एम्स तक पाटलि पथ गुजरता है, जिसे शहर की एक बड़ी उपलब्धि माना जाता है।
9 किलोमीटर का सफर सिर्फ 7–8 मिनट में
एलिवेटेड रोड के चालू होने के बाद मीठापुर से महुली तक लगभग 9 किलोमीटर का सफर मात्र 7 से 8 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इससे न सिर्फ पटना शहर के भीतर ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी, बल्कि पटना से जहानाबाद, गया और औरंगाबाद की ओर जाने वाले हजारों वाहन चालकों का समय और ईंधन दोनों की बचत होगी। कुल मिलाकर, मीठापुर–महुली एलिवेटेड रोड पटना के ट्रैफिक सिस्टम को नई दिशा देने वाला प्रोजेक्ट साबित होगा और राजधानी के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में एक और अहम अध्याय जोड़ेगा।