1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Oct 2025 07:40:44 PM IST
हत्या का खुलासा - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: पटना पुलिस ने पति और देवर की हत्या की साजिश का खुलासा किया है। महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मनेर थाना क्षेत्र से हथियार और ऑडियो-वीडियो साक्ष्य के रूप में बरामद किया गया है। 03 अक्टूबर 2025 को मनेर थाना क्षेत्र में मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या की साजिश का भंडाफोड़ किया है।
सूचना मिली थी कि कुछ लोग अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दो व्यक्तियों की हत्या की योजना बना रहे हैं। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम), पटना के निर्देशन में थानाध्यक्ष मनेर के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जिसमें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से दो देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 26 जिंदा कारतूस और चार मैग्जीन बरामद की गईं।
पूछताछ के दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि एक महिला ने घरेलू विवाद के कारण अपने पति और पति के भाई की हत्या कराने की साजिश रची थी। पुलिस को महिला के मोबाइल से रिकॉर्डेड ऑडियो और वीडियो फुटेज साक्ष्य के रूप में प्राप्त हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने उक्त महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल तीनों आरोपितों से पूछताछ जारी है और आगे विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। इस पूरे प्रकरण पर नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम), भानुप्रताप सिंह ने प्रेस को विस्तृत जानकारी दी और बताया कि समय रहते सूचना पर कार्रवाई की गई और एक बड़ी घटना को टाला गया।
REPORT-SURAJ-PATNA