कब तक बन जायेगा महेशखूंट-मधेपुरा-पूर्णिया रोड? केंद्र सरकार ने बताया इस दिन से फर्राटा भरने लगेंगी गाड़िया

महेशखूंट–सहरसा–मधेपुरा–पूर्णिया रोड (NH-107) के 7 साल से लटके निर्माण पर केंद्र सरकार ने लोकसभा में बड़ा अपडेट दिया है। नितीन गडकरी ने बताया कि इस सड़क को बनाने का काम कब तक पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने वे कारण भी बताये जिससे सड़क के निर्माण का काम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Dec 2025 08:10:18 PM IST

bihar

तीन महीने में तैयार हो जायेगी सड़क - फ़ोटो social media

DELHI: बिहार के खगड़िया जिले के महेशखूंट से सहरसा-मधेपुरा होते हुए पूर्णिया तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य पिछले 7 साल से लटका है. अब केंद्र सरकार ने बताया है कि कब ये रोड बनकर तैयार हो जायेगा और गाड़िया फर्राटा भरने लगेंगी. केंद्र सरकार ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से हुई देरी और कुछ दूसरे कारणों से सड़क बनाने का काम समय पर पूरा नहीं हो पाया. 


7 साल से लटका है सड़क बनाने का काम

लोकसभा में गुरूवार को खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने महेशखूंट से सहरसा-मधेपुरा होते हुए पूर्णिया तक जाने वाली सड़क(एन एच-107) के निर्माण में देरी का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि 2018 में इस सड़क को बनाने की स्वीकृति मिली थी. 1400 करोड़ की लागत से करीब 177 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना था. लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हो पाया है. 


केंद्र सरकार ने बताया देर होने का कारण

खगडिया के सांसद को जवाब देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने सड़क निर्माण में देरी का कारण बताया. उन्होंने कहा कि इस सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण के काम में देरी हुई. ये राज्य सरकार का काम था. फिर इसका अलाइनमेंट भी बदला गया. वहीं, बीच में रेलवे लाइन के उपर बनने वाले आरओबी के डिजाइन को लेकर भी रेल मंत्रालय से मंजूरी मिलने का काम लटका. केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने बताया कि एनएच 107 को निर्माण कार्य को दो पैकेज में बांटा गया था. इसमें एक पैकेज लेने वाली कंपनी की आर्थिक हालत खराब हो गयी. लिहाजा वह कंपनी समय पर काम नहीं कर पायी. 


तीन महीने में तैयार हो जायेगी सड़क

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि एनएच-107 के निर्माण के पहले पैकेज में 83 परसेंट काम पूरा हो चुका है. मार्च 2026 में काम को पूरा कर लिया जायेगा. वहीं, इस सड़क के निर्माण के दूसरे पैकेज में 80 परसेंट काम हुआ है. इसे भी मार्च 2026 तक पूरा कर लिया जायेगा. 


यानि मार्च 2026 तक महेशखूंट-सहरसा-मधेपुरा-पूर्णिया सड़क (एनएच-107) तैयार हो जायेगी. हालांकि सड़क निर्माण का काम पूरी तरह कंप्लीट होने में थोड़ा और वक्त लगेगा. इस सड़क पर बनने वाली आरओबी का काम मार्च 2026 तक पूरा नहीं हो पायेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगस्त 2026 तक आरओबी बनाने का काम पूरा कर लिया जायेगा.