1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 28 Oct 2025 05:07:05 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसका नाम तेजस्वी प्रण पत्र दिया गया है। पटना के होटल मौर्या में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता शामिल हुए। सभी ने मिलकर महागठबंधन का साझा मेनिफेस्टो जारी किया।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार को नंबर वन स्टेट बनाने का काम हम करेंगे। हम लोग टूटे फूटे वादे नहीं करते जो कहते हैं वो करते हैं। कुछ दिनों में हम बताने जा रहे हैं कि कैसे हर घर सरकारी नौकरी कैसे देंगे? महागठबंधन ने घोषणापत्र का नाम तेजस्वी प्रण पत्र रखा है। जिसमें तेजस्वी यादव की माई बहिन योजना, हर घर सरकारी नौकरी, 200 यूनिट मुफ्त बिजली के वादों के अलावे कुछ नई घोषणाएं की। राजद, कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेता मिलकर इस घोषणा पत्र को जारी की। महागठबंधन के घोषणापत्र में रोजगार, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय और किसानों के हितों को प्राथमिकता देने का वादा किया गया है।
महागठबंधन ने की यह घोषणा
हर परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी देंगे
इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के 20 दिन के अंदर सरकारी नौकरी देंगे
महिलाओं के लिए माई बहिन मान योजना
1 दिसंबर से हर महिलाओं को 2500 रुपया महीना मिलेगा
बेटियों के लिए बेटी और मां के लिए माई योजना की घोषणा की गयी
सभी संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मियों को स्थायी किया जाएगा
जीविका दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा
जीविका दीदियों को 30हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा
बिहार में पुरानी पेंशन स्कीम लागू होगा
200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी
विधवा, बुजुर्ग और दिव्यांगों का पेंशन बढाया जाएगा
किसानों के लिए MSP गारंटी
हर अनुमंडल में महिला कॉलेज खुलेंगे
136 प्रखंडो में नए डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे
प्रतियोगिता परीक्षा में फॉर्म शुल्क नहीं लगेगा
छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी
हर व्यक्ति को 25 लाख तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा की सुविधा
सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं से लैस होंगे जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज
मनरेगा मज़दूरी 255 से बढ़ाकर 300 किया जाएगा
100 की जगह अब 200 दिन मिलेगा काम
OBC और SC/ST वर्गों के लिए आरक्षण प्रतिशत बढ़ेगी
इसे संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव
अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का दावा
वक्फ संशोधन विधेयक पर रोक लगाने और संपत्तियों के पारदर्शी प्रबंधन का वादा
बौद्ध गया के बौद्ध मंदिरों का प्रबंधन बौद्ध समुदाय को सौंपने की भी घोषणा
हर गरीब परिवार को 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा
कौशल-आधारित रोजगार का सृजन किया जाएगा
5 नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे
विधवा और बुजुर्गों को 1500 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी
इनके पेंशन में हर साल 200 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी
दिव्यांगों को 3000 रुपये मासिक पेंशन दिया जाएगा
अनुसूचित जाति/जनजाति के 200 छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए विदेश भेजा जाएगा
वक्फ संशोधन विधेयक पर रोक लगाई जाएगी
पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का मानदेय भत्ता दोगुना किया जाएगा
50 लाख रुपये का बीमा पंचायत और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का किया जाएगा
अनुकंपा में 58 वर्ष की सीमा बाध्यता को समाप्त किया जाएगा
नाई, कुम्हार, बढ़ई, मोची, माली जाति के लिए स्वरोजगार
इनके आर्थिक उत्थान और उन्नति के लिए भी होगा काम
5 साल के लिए 5 लाख रुपये की एकमुश्त ब्याज रहित राशि प्रदान की जाएगी

