1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 12 May 2025 09:50:28 AM IST
शहीद बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज - फ़ोटो Google
BSF martyr Mohammad Imtiaz: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर आज सुबह इंडिगो की फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट लाया गया। जैसे ही उनका पार्थिव शरीर पटना पहुंचा, वहां शोक की लहर दौड़ गई।
कुछ देर में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस मौके पर पटना एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मंत्री श्रवण कुमार और मंत्री नितिन नवीन मौजूद रहे और उन्होंने शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, "शहीद मोहम्मद इम्तियाज को पूरा देश नमन कर रहा है। उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी। पूरा बिहार और देश उनके परिवार के साथ खड़ा है।"
तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं ने भी शहीद के परिवार के प्रति संवेदना जताई और उनके बलिदान को सलाम किया। पटना एयरपोर्ट पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रशासनिक अधिकारी और बीएसएफ के कई अधिकारी मौजूद रहे।