1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 31 Dec 2025 02:40:30 PM IST
लालू का नया ठिकाना - फ़ोटो REPORTER
PATNA: खरमास खत्म होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नए ठिकाने को लेकर चल रहा संशय अब काफी हद तक साफ होता नजर आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना के वेटनरी कॉलेज कैंपस के पीछे बन रहे अपने नए आवास में शिफ्ट हो सकते हैं। बता दें कि पटना के महुआबाग में तो आलीशान बंगला बन ही रहा है वही वेटनरी कॉलेज कैंपस के पीछे भी आवास बनकर लगभग तैयार हो गया है।
जानकारी के अनुसार, इस नए आवास का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है और इसे जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है। मौके पर मौजूद सूत्रों का कहना है कि घर के अंदर करीब दो दर्जन मजदूर लगातार काम में जुटे हुए हैं। यह आवास आधुनिक सुविधाओं से लैस बताया जा रहा है, जिसमें पांच बेडरूम और दो बड़े हॉल बनाए जा रहे हैं। घर के बाहर एक बड़ा गार्डन एरिया भी विकसित किया जा रहा है, जहां फिलहाल पेंटिंग और फिनिशिंग का काम जारी है, ताकि परिसर को आकर्षक और सुंदर रूप दिया जा सके। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि लालू यादव का एक और बंगला महुआ बाग इलाके में भी निर्माणाधीन है, लेकिन उसके पूरी तरह तैयार होने में अभी एक साल से अधिक का समय लग सकता है। ऐसे में अंतरिम व्यवस्था के तौर पर खरमास के बाद वेटनरी कॉलेज के पीछे बन रहे इसी नए बंगले में उनके शिफ्ट होने की संभावना जताई जा रही है। इस आवास के ठीक पीछे उनके साले सुभाष यादव का मकान भी स्थित है।
जब फर्स्ट बिहार की टीम लालू यादव के संभावित नए पते पर पहुंची और घर के अंदर जाने की कोशिश की, तो मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक दिया। सुरक्षा कर्मियों ने साफ कहा कि घर के अंदर वीडियो बनाने की अनुमति नहीं है और यह उनकी नौकरी से जुड़ा मामला है। इससे यह संकेत मिलता है कि नए आवास को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही सख्त कर दी गई है। अब देखना यह होगा कि खरमास के बाद लालू प्रसाद यादव औपचारिक रूप से इसी नए आवास में शिफ्ट होते हैं या किसी अन्य विकल्प पर फैसला लिया जाता है।
पटन से प्रेम राज की रिपोर्ट