1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 15 Dec 2025 09:32:23 AM IST
- फ़ोटो
कच्ची दरगाह–बिदुपुर सिक्स लेन गंगा पुल पर अब जल्द ही वाहनों की आवाजाही शुरू होने वाली है। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का निर्माण कार्य तेज़ी से अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। इसके साथ ही गंगा नदी पर बन रहे अन्य पुलों और पटना शहर की कनेक्टिविटी से जुड़ी कई अहम परियोजनाओं को भी तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएसआरडीसीएल) की कुल 10 परियोजनाओं पर विशेष फोकस किया जा रहा है, ताकि राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाया जा सके।
पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने इन सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान बीएसआरडीसीएल के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक भी उनके साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में कच्ची दरगाह–बिदुपुर सिक्स लेन गंगा पुल, दीदारगंज–अथमलगोल गंगा पुल, भद्रघाट–दीदारगंज संपर्क पथ, पटना घाट क्षेत्र, जेपी गंगा पथ से जुड़े डाउन रैम्प समेत कई महत्वपूर्ण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
इसके अलावा जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान, मंदिरी नाला, मीठापुर–महुली, सर्पेंटाइन नाला और पाटली पथ कनेक्टिविटी से संबंधित परियोजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की गई। अधिकारियों ने निर्माण एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कार्य स्वीकृत शेड्यूल के अनुसार पूरे किए जाएं और किसी भी स्तर पर गुणवत्ता से समझौता न किया जाए।
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कच्ची दरगाह–बिदुपुर सिक्स लेन गंगा पुल परियोजना का निरीक्षण कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना को हर हाल में जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा था कि परियोजना के पहले चरण के लोकार्पण के बाद पटना से राघोपुर तक की संपर्कता बहाल हो चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री लगातार इस परियोजना की प्रगति पर नजर बनाए हुए हैं और समय-समय पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे हैं।
कच्ची दरगाह–बिदुपुर गंगा पुल के पूरा होने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच संपर्क और मजबूत होगा। इससे न केवल यातायात का दबाव महात्मा गांधी सेतु पर कम होगा, बल्कि लोगों को एक वैकल्पिक और तेज़ मार्ग भी मिलेगा। खासकर आपात स्थिति में मरीजों को इलाज के लिए पटना पहुंचने में काफी सुविधा होगी। इसके साथ ही कृषि, उद्योग, व्यापार और अन्य आर्थिक गतिविधियों को भी नया बल मिलेगा।
पथ निर्माण विभाग के सचिव ने निरीक्षण के दौरान संबंधित इंजीनियरों और निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिया कि परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर, सर्विस रोड और ट्रैफिक मूवमेंट की योजना को ध्यान में रखते हुए काम किया जाए, ताकि भविष्य में जाम की समस्या न हो। साथ ही निर्माण कार्यों की नियमित प्रगति रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।
इसी क्रम में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा क्रियान्वित करबिगहिया–मीठापुर फ्लाईओवर परियोजना की भी समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि इस फ्लाईओवर के पूरा होने से पटना शहर के व्यस्त इलाकों में ट्रैफिक दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा और लोगों को आवागमन में आसानी होगी।
निरीक्षण के दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि सभी परियोजनाओं में निर्धारित डिजाइन और तकनीकी मानकों का कड़ाई से पालन अनिवार्य होगा। गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि इन सभी परियोजनाओं को तय समय-सीमा में पूरा कर जनता को बेहतर सड़क और पुल कनेक्टिविटी की सुविधा दी जाए।
बहरहाल,कच्ची दरगाह–बिदुपुर सिक्स लेन गंगा पुल समेत इन 10 प्रमुख परियोजनाओं के पूरा होने से पटना और आसपास के क्षेत्रों की तस्वीर बदलने की उम्मीद है। यातायात सुगम होगा, समय की बचत होगी और राज्य के समग्र विकास को नई गति मिलेगी।