Bihar assembly session : तेजस्वी की गैरहाजिरी से गरमा गया बिहार विधानमंडल, विधानसभा में शुरू हुई अंतिम दिन की कार्यवाही Bihar News: बिहार की जेलों में अब तिहाड़ जैसी सुरक्षा, कैदियों की मनमानी हमेशा के लिए ख़त्म Saharsa news : मजदूरी मांगने पर महादलित युवक को खूंटे से बांधकर पीटा, पैक्स अध्यक्ष की दबंगई Bihar News: भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, 2 साथी गंभीर रूप से घायल Bihar politics news : यूरोप में बैठकर राजनीति? जेडीयू विधायक का तेजस्वी पर करारा वार, कहा— अब वहीं से लड़ें चुनाव BIHAR NEWS : पांडे जी देख लीजिए : सदर अस्पताल में हाईटेक “झाड़-फूंक” इलाज! डॉक्टर चुप, भगत मस्त मंत्र पढ़ता रहा Bihar News: बिहार में यहाँ नई रेल लाइनों का निर्माण जल्द, खर्च किए जाएंगे ₹17 हजार करोड़ Aadhaar Services : अब रात 8 बजे तक पटना में मिलेगी आधार सेवाएं, इस डाकघर में लागू हुई नई खास व्यवस्था Bihar News: पटना साहिब पर रुकेंगी बिहार की ये महत्वपूर्ण ट्रेनें, हजारों यात्रियों को बड़ी राहत Bihar Land Registry : बिहार में जमीन-मकान की रजिस्ट्री होगी पेपरलेस, सरकार ला रही नई निबंधन नियमावली 2025
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 05 Dec 2025 10:32:39 AM IST
- फ़ोटो
Bihar politics news : जेडीयू विधायक विनय चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के यूरोप दौरे पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अब विदेश में बैठकर बिहार की राजनीति करने लगे हैं, जबकि यहां के लोगों ने उन्हें विपक्ष की जिम्मेदारी इसलिए नहीं दी थी कि वे विदेश घूमते रहें। चौधरी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि “अब तेजस्वी यादव यूरोप में बैठकर सरकार को घेरने की बात करते हैं। जितना चिल्लाना है चिल्लाएं, लेकिन SIR में उनका भी कटेगा।"
उन्होंने आगे कहा कि संविधान में स्पष्ट प्रावधान है कि व्यक्ति का रात्रि-विश्राम जहां होता है, मतदाता सूची में उसका नाम वहीं जुड़ता है। ऐसे में लगातार विदेश में रहने वाले तेजस्वी यादव पर उन्होंने तंज किया—“अब तो तेजस्वी यूरोप में ही जाकर चुनाव लड़ें। बेचारे तेजस्वी पर और क्या कहा जाए।”
यूरोप दौरे पर विपक्ष का हमला
हाल के दिनों में तेजस्वी यादव निजी यात्रा पर यूरोप गए हुए हैं। इस दौरान भी वे सोशल मीडिया के माध्यम से नीतीश सरकार और जेडीयू-भाजपा गठबंधन पर लगातार हमला कर रहे हैं। लेकिन विनय चौधरी का कहना है कि बिहार के मुद्दों पर बोलने के लिए राज्य में मौजूद रहना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जब सत्ता में थे तो बिहार की बदहाली पर चुप थे, और अब विपक्ष में आकर भी वे बिहार के अंदर कम और विदेश में ज्यादा सक्रिय दिखते हैं। चौधरी ने तंज करते हुए कहा कि “अगर तेजस्वी यादव को बिहार की जनता की चिंता होती, तो वे समस्याओं को देखने के लिए बिहार में रहते। यहां के लोगों से मिलते, क्षेत्र का दौरा करते। लेकिन उन्हें विदेश यात्राएं ज्यादा पसंद हैं।”
‘अब SIR में सबकी जांच होगी’—विनय चौधरी
जेडीयू विधायक ने कहा कि तेजस्वी चाहे जितनी कोशिश कर लें, लेकिन SIR के नियम-कानून से कोई बच नहीं सकता। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। अगर किसी ने अपने पद का दुरुपयोग किया है या किसी मामले में अनियमितता की है, तो जांच जरूर होगी।
विनय चौधरी ने बयान देते हुए कहा—“तेजस्वी यादव जितना चाहें शोर मचाएं, लेकिन SIR में उनका भी कटेगा। कानून सबके लिए बराबर है। किसी के विदेशी दौरे का असर जांच पर नहीं पड़ेगा।” उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में नई गर्मी ला दी है। विनय चौधरी ने तेजस्वी यादव की राजनीति शैली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि विपक्ष का मतलब सिर्फ ट्वीट करना नहीं होता। जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझना और समाधान के लिए संघर्ष करना ही असली राजनीति है।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के पास मुद्दों की कमी है और इसलिए वे विदेश से सरकार पर आरोप लगाकर अपनी राजनीतिक जमीन बचाने की कोशिश कर रहे हैं। “बिहार के लोग सब देख रहे हैं। जो नेता राज्य की जनता के बीच नहीं, बल्कि विदेशों में रहकर राजनीति करे, उसे जनता कभी स्वीकार नहीं करती,” चौधरी ने कहा।
“विदेशों में घूमने की राजनीति नहीं चलेगी”
जेडीयू विधायक ने यह भी कहा कि सरकार पर सवाल उठाना विपक्ष का अधिकार है, लेकिन यह जिम्मेदारी बाहर बैठकर नहीं निभाई जा सकती। उन्होंने कहा—“तेजस्वी यादव को विदेश भ्रमण के बीच समय निकालकर बिहार की जनता के बारे में भी सोचना चाहिए। विपक्ष में रहकर जो नेता बिहार में कम और यूरोप में ज्यादा रहते हैं, वे जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं?”
विनय चौधरी ने आगे कहा कि बिहार आज विकास की राह पर तेजी से बढ़ रहा है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। ऐसे में विपक्ष को रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए, न कि विदेश जाकर सरकार के खिलाफ बयानबाजी करनी चाहिए।
तेजस्वी पर ‘बेचारे’ वाला वार
चौधरी ने अपनी बात खत्म करते हुए फिर चुटकी ली—“बेचारे तेजस्वी यादव पर अब क्या कहा जाए। न उन्हें बिहार की राजनीति की समझ बची है और न जनता के बीच रहने की आदत। बस विदेश जाकर बयान देना और लौटकर खुद को पीड़ित बताना, यही इनकी नई राजनीति है।”
जेडीयू विधायक विनय चौधरी का यह बयान बिहार की सियासत में नई हलचल पैदा कर रहा है। तेजस्वी यादव के यूरोप दौरे को लेकर पहले भी कई नेताओं ने सवाल उठाए थे, लेकिन इस बार चौधरी ने SIR, मतदाता सूची और विदेश प्रवास को जोड़ते हुए तंज कसा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि तेजस्वी यादव इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और विपक्ष इस नए राजनीतिक हमले को कैसे संभालता है।