JDU की बड़ी कार्रवाई: पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 11 नेताओं को किया निष्कासित

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जेडीयू ने पार्टी लाइन से हटकर काम करने वाले 11 नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र के मुताबिक, इन सभी को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 25 Oct 2025 08:11:17 PM IST

बिहार

नीतीश ने की कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: जेडीयू ने विधानसभा चुनाव में बागी तेवर अपनाने वाले कई नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने पार्टी के 11 नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की विचारधारा के खिलाफ काम करने पर एक साथ 11 नेताओं को जेडीयू ने तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। 


जेडीयू के प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह ने इसे लेकर लेटर जारी किया है। जिसमें मुंगेर जमालपुर से पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, जमुई चकाई से पूर्व सदस्य विधान परिषद  संजय प्रसाद, सीवान के बड़हरिया से पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, भोजपुर के बड़हरा से पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह, शेखपुरा के बरबीघा से पूर्व विधायक सुदर्शन कुमार, बेगूसराय साहेबपुर कमाल के अमर कुमार सिंह, वैशाली महुआ की डॉ. आसमा परवीन, औरंगाबाद के नवीनगर के लब कुमार, कटिहार के कदवा की आशा सुमन, पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के दिव्यांशु भारद्धाज, सीवान के जिरादेई से विवेक शुक्ला पर जेडीयू ने कार्रवाई की है। जेडीयू ने बिहार विधानसभा चुनाव में बागी तेवर अपनाने वाले 11 नेताओं को पार्टी से निकाल बाहर किया है। जेडीयू में रहते हुए ये लोग निर्दलीय चुनाव चुनाव लड़ रहे हैं।