1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 06 Jan 2026 12:39:33 PM IST
Train Cancelled - फ़ोटो FILE PHOTO
Train Cancelled : बिहार में बढ़ती ठंड और घने कोहरे के कारण रेलवे ने कई अहम ट्रेनों के परिचालन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। राज्य में सर्दी की मार और कोहरे की वजह से ट्रेनें अक्सर देरी से चल रही हैं, कुछ को आंशिक रूप से रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि सफर पर निकलने से पहले ट्रेन का स्टेटस ऑनलाइन या रेलवे हेल्पलाइन से चेक कर लें ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके।
बिहार से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों में कामाख्या, महानंदा, बरौनी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के परिचालन पर 28 फरवरी तक रोक लगी है। कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस 27 फरवरी तक नहीं चलेगी। इसके अलावा अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 25 फरवरी तक और बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस 27 फरवरी तक रद्द रहेंगी। रेलवे ने बताया कि चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 2 मार्च और आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस 28 फरवरी तक परिचालन से बाहर रहेंगी।
इसके अलावा कुछ ट्रेनों का परिचालन हफ्ते में कुछ विशेष दिनों तक रद्द रहेगा। कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हर रविवार और बुधवार को नहीं चलेगी, जबकि आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हर मंगलवार और शुक्रवार को बंद रहेगी। ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस हफ्ते में दो दिन सोमवार और गुरुवार को रद्द रहेगी, वहीं बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस हर मंगलवार और शुक्रवार को नहीं चलेगी।
लालगढ-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस हर मंगलवार को, हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस हर रविवार को, और काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस हर मंगलवार को रद्द रहेगी। इसके अलावा अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस बुधवार और शनिवार को नहीं चलेगी। वहीं दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस हफ्ते में दो दिन, यानी सोमवार और शुक्रवार को बंद रहेगी। यह सभी ट्रेनों का परिचालन 28 फरवरी तक इसी तरह जारी रहेगा।
पटना जंक्शन पर घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें देर से पहुंची। जानकारी के अनुसार 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे 7 मिनट और 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 42 मिनट लेट पहुँची। इसी तरह 12304 पूर्वा एक्सप्रेस 7 घंटे 53 मिनट, 22362 अमृत भारत एक्सप्रेस 4 घंटे 45 मिनट, 20802 मगध एक्सप्रेस 4 घंटे 52 मिनट देर से पहुंची। कुल मिलाकर 14 ट्रेनें निर्धारित समय से अधिक देर से पटना जंक्शन पहुंचीं।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कोहरे में कमी आने के बाद ट्रेनें निर्धारित समय पर चलने लगेंगी। रेलवे ने यात्रियों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है और कहा है कि लंबी दूरी की यात्रा करने से पहले ऑनलाइन ट्रेन स्टेटस और रिजर्वेशन की जानकारी जरूर चेक करें। इसके अलावा, ठंड के मौसम में स्टेशन पर और यात्रा के दौरान सुरक्षा उपायों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है।
इस तरह, बिहार में बढ़ती ठंड और कोहरे के बीच रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को रद्द या आंशिक रूप से बंद किया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर लें और समय पर स्टेशन पहुँचें।