1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 08 Dec 2025 11:49:36 AM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के हाजीपुर-छपरा फोरलेन सड़क का निर्माण जनवरी 2026 से शुरू होने की संभावना है। करीब 15 साल के लंबे इंतजार के बाद इस सड़क का निर्माण साल 2026 में पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। पहले इस सड़क का निर्माण करने वाली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगा था, जिसके बाद उसे हटा दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक, अब रायपुर की नई कंपनी को सड़क निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी फिलहाल काम शुरू करने की कागजी प्रक्रिया में लगी हुई है। सड़क निर्माण पूरा होने के बाद हाजीपुर, सोनपुर, पटना और छपरा के बीच यात्रा आसान हो जाएगी। हाजीपुर-छपरा के बीच एनएच-19 सड़क की लंबाई लगभग 66.74 किलोमीटर है।
यह सड़क टेकनिवास से शुरू होकर डोरीगंज, दिघवारा, नयागांव, सोनपुर होते हुए हाजीपुर तक जाती है। यह मार्ग मुख्यतः शहर से बाहर है, इसलिए सड़क बन जाने के बाद आवागमन में लोगों का समय काफी बचेगा। सड़क निर्माण में सोनपुर और हाजीपुर के बीच गंडक नदी पर गार्डर लॉन्च, पुल पर स्लैब कास्टिंग और दूसरे लेन के निर्माण के साथ सड़क की दो लेयर पिचिंग बाकी है।
हाजीपुर से छपरा तक 66 किलोमीटर लंबाई की एनएच-19 सड़क को फोरलेन में बदलने की मंजूरी साल 2010 में दी गई थी। इसके बाद 2011 में टेंडर प्रक्रिया के जरिए हैदराबाद की निर्माण एजेंसी को इसका काम सौंपा गया था। अलग-अलग कारणों से निर्माण कार्य में समस्याएं आती रहीं, जिससे परियोजना पूरी होने में देरी होती रही। अंततः इस निर्माण एजेंसी को हटा दिया गया और अब सड़क निर्माण की जिम्मेदारी रायपुर की नई कंपनी को दी गई है।