पटना में नकली घी फैक्ट्री का भंडाफोड़, मारूफगंज मंडी में वरुण पूजा घी के नाम पर बन रहा था नकली सामान PM मोदी का बिहार दौरा कल: पंचायती राज दिवस पर देंगे बड़ी सौगात, 13,480 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास Tamasha: फिल्म ‘तमाशा’ के बेहतरीन डायलॉग्स, जो हमें अपने अंदर के हीरो से मिलाती हैं पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश, CCS की बैठक में लिये गये 5 बड़े फैसले रामविलास पासवान के गृह क्षेत्र खगड़िया के लिए ऐतिहासिक दिन, कल से दौड़ेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, 2 इनामी बदमाशों को फ़िल्मी अंदाज में दबोचा पटना में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का टाइमिंग बदला, 24 अप्रैल से लागू होंगे नए आदेश वैशाली के प्रिंस राज ने UPSC में हासिल की 141वीं रैंक, जिले का नाम किया रोशन Bihar Crime News: सड़क किनारे लावारिस शव मिलने से हड़कंप, स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस के भी उड़े होश सीतामढ़ी में 3 नाबालिग बच्चियों की पोखर में डूबने से मौत, मिट्टी निकालने के दौरान फिसला पैर
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 23 Apr 2025 10:40:17 PM IST
नकली खाद्य सामग्री से खतरा - फ़ोटो GOOGLE
PATNA CITY: खाद्य सामग्री में मिलावट और नकली उत्पादों का धंधा कानून की सख्ती के बावजूद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है, जहां एक नामी ब्रांड ‘वरुण पूजा’ घी की नकली पैकिंग कर उसे बाजार में बेचा जा रहा था। पुलिस और कंपनी की संयुक्त छापेमारी में करोड़ों रुपये मूल्य के नकली घी और उससे जुड़े सामान बरामद किए गए हैं।
यह कार्रवाई पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक मारूफगंज मंडी में की गई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर वरुण पूजा कंपनी के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के साथ एक गोदाम पर छापा मारा। इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकली घी से भरे डब्बे, ब्रांडेड रैपर, कच्चे माल और पैकेजिंग सामग्री जब्त की गई है।
कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक, नकली घी को हूबहू असली वरुण पूजा घी के डब्बों में पैक कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था। इस फर्जीवाड़े से कंपनी को न केवल लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हो रहा था, बल्कि ग्राहकों की सेहत से भी खिलवाड़ किया जा रहा था।
पुलिस ने मौके से कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह के तार कहां-कहां जुड़े हैं और नकली घी का नेटवर्क किन इलाकों में फैला हुआ है।
कंपनी ने जताई चिंता, उपभोक्ताओं से की अपील
वरुण पूजा घी कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे घी खरीदते समय सतर्क रहें और सिर्फ अधिकृत विक्रेताओं से ही उत्पाद खरीदें। साथ ही उन्होंने नकली उत्पादों की पहचान के लिए कुछ जरूरी टिप्स भी साझा किए हैं, ताकि उपभोक्ता ठगी का शिकार न हों।
नकली खाद्य सामग्री से खतरा
गौरतलब है कि नकली खाद्य सामग्री से लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ सकता है। ऐसे में यह मामला उपभोक्ता सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद गंभीर माना जा रहा है। प्रशासन ने भी संकेत दिए हैं कि दोषियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम समेत आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई की जाएगी।