बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो .... Bihar Assembly Election : बिहार में भी लागू होगा शिंदे फार्मूला ! BJP के प्लान पर CM नीतीश के करीबी नेता का बड़ा खुलासा, जानिए क्या दिया जवाब
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Sep 2025 02:59:37 PM IST
बिहार ट्रेन न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Train News: बिहार के रेल यात्रियों के लिए यह क़ाफी काम की खबर है। अब पूमरे ने इस चुनावी साल में कई स्टेशनों पर ट्रैन के ठहराव को लेकर मंजूरी प्रदान की है। रेलवे के इस फैसले से हज़ारों यात्रियों को फायदा मिलने वाला है। रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव को हरी झंडी दे दी है। जिसमें मोर,बड़हिया,दानापुर करौटा, समेत कई छोटे-बड़े स्टेशनों पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव होगा। इस संबंध में आदेश जारी कर बता दिया गया है कि ठहराव की तारिख क्या होगी?
जानकारी के मुताबिक, पूमरे मध्य रेलवे ने जो अधिसूचना जारी किया गया उसके मुताबिक, राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12309/10) और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12393/94) का ठहराव अब दानापुर स्टेशन पर भी होगा। इससे बिहटा,फुलवारीशरीफ,खगौल, नेउरा के यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा होगा। इन्हें अब राजधानी और संपूर्ण क्रांति पकड़ने के लिए पटना तक नहीं जाना पड़ेगा।
रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 63221/22 मोकामा–पटना फास्ट मेमू अब मोर स्टेशन पर भी रुकेगी। अभी तक इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को मोकामा का सहारा लेना पड़ता था। ठहराव मिलने से अब आसपास के गांवों और कस्बों के यात्रियों को पटना आने-जाने के लिए सीधा फायदा मिलेगा।
इसके अलावा, लंबी दूरी की प्रतिष्ठित ट्रेन 13105/06 जयनगर -दानापुर एक्सप्रेस का नया ठहराव बड़हिया स्टेशन पर किया गया है। बड़हिया से बड़ी संख्या में लोग रोजाना पटना की यात्रा करते हैं। अब इस ट्रेन के ठहराव से अब यात्रियों को लखीसराय तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, वे सीधे बड़हिया से ही ट्रेन पकड़ पाएंगे।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों स्टेशनों पर ठहराव की मांग लंबे समय से हो रही थी। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और यात्रियों की लगातार अपील को देखते हुए मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है। यह ठहराव अर्ली कन्वीनिएंट डेट से लागू होगा।
इसके अलावा जारी सूची के अनुसार 15215/15216 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू एक्सप्रेस अब पर्सा नगर हॉल्ट पर रुकेगी। वहीं, 15705/15706 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव सगौली में किया गया है। इसके अलावा 04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल का नया ठहराव मधुबनी स्टेशन पर मिलेगा।
इसी तरह 09451/09452 गांधिधाम-भागलपुर स्पेशल का ठहराव बगहा में और 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस का ठहराव हायाघाट पर किया गया है। 13225/13226 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस अब किशनपुर स्टेशन पर भी रुकेगी। सूची के मुताबिक 75215 जयनगर-रक्सौल डेमू का ठहराव रिगा में और 15561/15562 दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव जोगियारा में किया गया है। इसी तरह 15507/15508 दरभंगा-पटना मेमू एक्सप्रेस का ठहराव भी जोगियारा में मिलेगा।
रेलवे के इस निर्णय से कामतौल, भरहिया, भदौरा, धीना, सिलाओ, करौता, बनाही, पावापुरी रोड, माननपुर, मोर, दानापुर, नारायणपुर, करहगोल रोड, चंदौली महोब्बतपुर, फुलवारीटां सहित कई छोटे-बड़े स्टेशनों पर यात्री लाभान्वित होंगे। इन ठहरावों से जहां स्थानीय लोगों को यात्रा में आसानी होगी, वहीं बड़े शहरों से छोटे कस्बों और गांवों तक कनेक्टिविटी मजबूत होगी। खासकर राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी, तेजस राजधानी, सम्पूर्ण क्रांति, अवध असम एक्सप्रेस, अमरपाली एक्सप्रेस, बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों के नए ठहराव यात्रियों के लिए राहत भरे साबित होंगे।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन ठहरावों की मांग लंबे समय से स्थानीय जनता कर रही थी। अब यह निर्णय लागू होने के बाद न केवल भीड़भाड़ वाले बड़े स्टेशनों पर दबाव कम होगा, बल्कि छोटे स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी बड़ी सहूलियत मिलेगी।