ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में 13 लोगों की वज्रपात से मौत पर भाजपा नेता का विवादित बयान, कहा..राहुल गांधी के अशुभ पैर पड़ते ही आपदा आई खगड़िया में जेडीयू विधायक के भांजे की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी BATA: क्या आप जानते हैं यह कंपनी किस देश से है? जानकर चौंक जाएंगे! Vijay Mallya : Vijay Mallya,विजय माल्या को ब्रिटेन में करारी कानूनी हार, भारतीय बैंकों को मिली बड़ी राहत छपरा में बच्चे की मौत पर बवाल: सड़क जाम हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, बचाव में करनी पड़ी हवाई फायरिंग Bihar News : बिहार के इस जिले में बिजली के तार से लगी आग, चार घर जलकर राख यात्रीगण कृपया ध्यान दें: किऊल-गया रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के ठहराव समय में संशोधन पटना के JP गंगा पथ (MARINE DRIVE) क्षेत्र में बनेंगे 5 बड़े मैदान, कम होगा गांधी मैदान का दबाव Entertainment News: सिनेमा प्रेमियों के लिए खुशखबरी, अब सिर्फ 99 रुपये में देखें मल्टीप्लेक्स में फिल्म; जानें कैसे मिलेगा ये शानदार ऑफर CHO Vacancy in Bihar 2025: स्वास्थ्य विभाग में निकली 4500 पदों पर नई नौकरियां, जानें योग्यता और आवेदन की प्रक्रिया

Bihar Traffic Police: वाह जी वाह ट्रैफिक पुलिस का गजब कारनामा ! DTO साहब का कट गया चालान, जीरो किमी प्रति घंटा वाले ड्राइवर को लगा ओवर स्पीड का जुर्माना

Bihar Traffic Police: ट्रैफिक पुलिस ने एक वाहन चालक का चालान काट दिया, जबकि उसकी गाड़ी की स्पीड कम थी। इतना ही नहीं जो चालान दिया गया उसमें बिहार पुलिस की जगह किसी अन्य राज्य की पुलिस का नाम लिखा हुआ था

Bihar Traffic Police

07-Apr-2025 08:50 AM

Bihar Traffic Police: भैया जी यह बिहार है और यहां सड़क पर चलते-चलते इंसान उड़ जाए तो अधिक सोचने की जरूरत नहीं है! अब आप सोच रहे होंगे यह कैसे संभव है की चलते-चलते इंसान उड़ने लगे कैसे बेफिजूल की बातें कर रहे हैं आपके साथ ? तो जरा ठहरिए आप सही हैं, लेकिन हम भी अपनी जगह थोड़ा-बहुत सही है। अब इसकी वजह क्या है वह आपको समझाते हैं। 


बिहार के ट्रैफिक पुलिस के तरफ से एक वाहन चालक का इस वजह से चालान काट दिया गया कि उसकी गाडी की स्पीड अधिक थी। जबकि हकीकत में उसकी गाडी की स्पीड मिनियम स्पीड से भी कम थी। आप कह सकते हैं कि गाड़ी चल नहीं बल्कि रेंग रही थी। इसके बाद भी ओवर स्पीड का चालान काट दिया गया। 


वहीं, यह मामला प्रकाश में तब आया जब वाहन चालाक के मोबाइल पर ओवर स्पीडिंग का चालान आ गया। जबकि व्यक्ति ने अपनी गाड़ी की गति को काफी नियंत्रित रखा था। ऐसा तब हुआ जब ट्रैफिक पुलिस ने उस वाहन की गति को रिकॉर्ड किया और उसे ओवर स्पीडिंग के लिए दोषी ठहराया। यह गाड़ी सुपौल डीटीओ द्वारा रजिस्टर्ड है। जबकि चालान में वाहन की गति शून्य दर्शाई गई है। लेकिन चालान की राशि 2000 रुपए निर्धारित की गई है।


इससे भी आश्चर्यजनक यह है कि चालान पर बिहार पुलिस के बजाय राजस्थान पुलिस का नाम लिखा गया है। बताया जाता है कि यह घटना 30 जून 2023 को मुजफ्फरपुर शहर के एक प्रमुख मार्ग पर हुई। सुपौल डीटीओ की गाड़ी जिसका नंबर बीआर-50थी 4599 है, सुपौल से पटना जा रही थी। चालक ने अपनी गाड़ी को निर्धारित गति सीमा के भीतर चलाया था, फिर भी उसके मोबाइल पर ओवर स्पीडिंग का चालान आ गया। ऐसा तब हुआ जब ट्रैफिक पुलिस ने उस वाहन की गति को रिकॉर्ड किया और उसे ओवर स्पीडिंग के लिए दोषी ठहराया।


बताया जाता है कि, यह गाड़ी प्रज्ञा कुमारी के नाम पर रजिस्टर्ड है। गाड़ी के मालिक के पति, सनी कर्ण, ने बताया कि वह गाड़ी चला रहे थे। रास्ते में गाड़ी को किनारे पर रोकने के लिए उन्होंने गति कम कर दी थी, जो लगभग 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रही होगी। इसी बीच उनका चालान कट गया। जब उन्होंने अपने मोबाइल पर चालान की जानकारी देखी, तो उसमें गाड़ी की गति दर्ज थी।


इधर, विभाग ने तकनीकी गड़बड़ी को स्वीकार किया है, लेकिन सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है। इसका मतलब यह है कि भले ही चालान गलत तरीके से जारी किया गया हो, वाहन मालिक को जुर्माना राशि जमा करनी होगी।