शराब के शौकीनों के लिए जरूरी खबर: दिल्ली में मार्च तक 5 दिन ड्राई-डे, शराब की बिक्री पर पूरी तरह रहेगी रोक

दिल्ली में जनवरी से मार्च तक 5 दिन ड्राई-डे रहेंगे। इन दिनों शराब की दुकानें, बार और ठेके बंद रहेंगे। जानें पूरी तारीखें और नियम।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 19 Jan 2026 03:25:23 PM IST

delhi

दिल्ली में 5 दिन ड्राई-डे - फ़ोटो social media

Delhi Dry Days: यदि आप शराब के शौकीन हैं और देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। त्योहारों और महत्वपूर्ण दिनों को ध्यान में रखते हुए इस साल जनवरी से मार्च तक 5 दिन 'ड्राई डे' होंगे। दिल्ली में इन 5 दिन शराब की बिक्री नहीं होगी। जिसके कारण लोग शराब का सेवन नहीं कर पाएंगे।


दिल्ली में 26 जनवरी-गणतंत्र दिवस, 15 फरवरी-महाशिवरात्रि, 21 मार्च-ईद-उल-फितर, 26 मार्च-रामनवमी और 31 मार्च-महावीर जयंती ड्राई डे रहेगा। जनवरी और फरवरी में एक दिन और मार्च में दो दिन शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। आबकारी विभाग ने इन पांचों दिन ड्राई डे घोषित किया है। इस संबंध में आधिकारिक आदेश भी जारी किया गया है।


आबकारी विभाग के आदेश के अनुसार इन पांच दिन शराब की सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। कानून-व्यवस्था बनाए रखने और धार्मिक व राष्ट्रीय भावनाओं का सम्मान करने के उद्धेश्य से यह फैसला लिया गया है। इस दौरान ना तो शराब की खुदरा दुकानें खुली रहेगी और ना ही बार एवं शराब से संबंधित प्रतिष्ठानों पर बाइन की बिक्री, परोसने और वितरण पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। हालांकि होटलों को आंशिक छूट दी गयी है। होटल ड्राई डे के दिन लाइसेंस धारक होटल ही अपने यहां ठहरे मेहमानों को शराब परोस सकेंगे, लेकिन बाहरी ग्राहकों को शराब परोसने की अनुमति नहीं दी गयी है।


क्या होता है ड्राई डे ?

जिस दिन शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जाती है, उस दिन को 'ड्राई डे' कहते हैं। वैसे तो दिल्ली आबकारी नीति के तहत राष्ट्रीय पर्व (26 जनवरी, 15 अगस्त और 2 अक्टूबर) को ड्राई डे रहता है, इसके अलावे प्रमुख धार्मिक त्योहारों पर भी शराब की बिक्री पर रोक लगी रहती है। इलाके में शांति व्यवस्था बनी रहे किसी तरह की कोई घटनाएं ना हो इसे लेकर ऐसी व्यवस्था बनाई गयी है। लेकिन जिस दिन ड्राई डे रहता है उस दिन शराब के शौकीनों के बीच हड़कंप मच जाता है। इसलिए ऐसे लोग पहले से ही घर में शराब स्टॉक कर लेते है ताकि ड्राई डे के दिन भी घर में रहकर शराब पी सके। यही कारण है कि ड्राई डे से पहले ही शराब की दुकानों पर लंबी भीड़ देखने को मिलती है। 26 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया गया है, इसलिए इससे पहले लोग घर में शराब का स्टॉक करने में लगे हैं। शराब की दुकानों पर अभी से ही भीड़ देखी जा रही है।