ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी

Bihar News : छत गिरने से दाउदनगर पीएचसी में बाल-बाल बचे डॉक्टर और मरीज, फिर उठी नए भवन की मांग

Bihar News :दाउदनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ओपीडी में इलाज के दौरान छत का हिस्सा गिर पड़ा। सौभाग्य से डॉक्टर और मरीज बाल-बाल बच गए। जर्जर भवन को लेकर वर्षों से नई बिल्डिंग की मांग की जा रही है|

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 18 May 2025 07:58:54 AM IST

Daudnagar PHC, ceiling collapse, doctor escape, dilapidated building, primary health center, health department, building construction demand, patient safety, Aurangabad Bihar, government hospital, hea

दाउदनगर पीएचसी की ओपीडी में गिरा छत का हिस्सा - फ़ोटो Google

Bihar News : शनिवार सुबह करीब 11 बजे दाउदनगर-बारुण रोड पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब ओपीडी में इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनमोल कुमार और वहां मौजूद मरीजों के ऊपर अचानक छत का एक हिस्सा गिर गया। सौभाग्य से सभी लोग बाल-बाल बच गए। इस दौरान OPD में 5-7 मरीजों की भीड़ थी।


घटना के तुरंत बाद गिरा हुआ मलबा हटाया गया, लेकिन यह हादसा स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की एक और बानगी बन गया है। इससे पहले मई 2021 में प्रसव कक्ष की छत का हिस्सा गिर चुका है। उस दौरान भी महज कुछ मिनट पहले एक गर्भवती महिला का सफल प्रसव कर उसे वार्ड में शिफ्ट किया गया था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया था। टीकाकरण कक्ष के पास भी छत गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं।


62 साल पुराना भवन, 5 वर्षों से मांग अधूरी

1963 में बने इस PHC भवन की हालत अब बेहद जर्जर हो चुकी है। छत से लगातार प्लास्टर झड़ता है और बरसात में पानी टपकता है। डॉक्टरों के ठहरने के लिए उपयुक्त कमरे नहीं हैं। एनएचआरएम के तहत बने एक भवन में डॉक्टर किसी तरह नाइट ड्यूटी करते हैं, जहां दस्तावेज तक सुरक्षित रखना मुश्किल है।


दाउदनगर, ओबरा और बारुण प्रखंडों के साथ-साथ रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड तक की लगभग डेढ़ से दो लाख आबादी इस पीएचसी पर निर्भर है। यहां नियमित टीकाकरण और ओपीडी सेवाएं चलती हैं। बावजूद इसके पिछले 5 वर्षों से नए भवन की मांग सिर्फ कागजों और चर्चाओं तक सीमित है।


प्रभारी का बयान

पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. यतींद्र प्रसाद ने बताया कि भवन की खराब स्थिति को लेकर विभागीय अधिकारियों को कई बार जानकारी दी गई है। हाल ही में भी रिपोर्ट भेजी गई थी। विभागीय स्तर पर मरम्मत योजना स्वीकृत हुई है, लेकिन कार्य शुरू होने का इंतजार है।


सरकार जहां एक ओर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर इस तरह की घटनाएं उन दावों की सच्चाई उजागर कर रही हैं। क्या किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार किया जा रहा है, या फिर अब कोई ठोस कदम उठाया जाएगा?